जूनियर मैनेजर को कार में बंधक बना कर लुटा

Uncategorized

lutफर्रुखाबाद: बदमाशो के हौसले बुलंद होते चले जा रहे है| शनिवार सुबह ग्रामीण बैंक के जूनियर मैनेजर को कार सबार बदमाशो ने बंधक बना कर लूट लिया| लूटने के बाद उन्हें कार में ही बैठा कर पुरे शहर का चक्कर भी लगबाया| पुलिस घटना के सम्बन्ध में जाँच कर रही है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गंगानगर कालोनी निवासी सर्वेश कुमार वर्तमान में उन्नाव के बांगरमऊ स्थित आर्यावृत ग्रामीण बैंक में जूनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत है| शनिवार को सुबह तकरीबन 6 बजे वह लखनऊ-जयपुर ट्रेन पकड़ने के लिये घर से निकले और सबारी के इंतजार में लाल दरबाजे के निकट खड़े थे| उसी समय एक सफेद रंग की बुलैरो आकर रुकी| कार के अन्दर केबल चालक ही था| उसने सर्वेश से फर्रुखाबाद स्टेशन तक ले जाने के बदले में पांच रुपये मांगे जिस पर सर्वेश उसमे बैठ गये|

कार जब ठंडी सड़क पर पंहुची तो उसमे दो अज्ञात लोग और चढ़ गये| बुलैरो जब नवभारत सभा भवन के सामने पंहुची तो उनमे से एक व्यक्ति ने पीछे से कपड़ा उनके गले में कस दिया और कहा की चिल्लाये तो जान से मार देगे| इसके बाद सर्वेश पास रखे 6 हजार चार सौ रुपये एक मोबाइल लूट लिया| घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश उन्हें कार में ही बैठा कर आई टी आई से होते हुये सातनपुर मंडी, सेन्ट्रल जेल चौराहा, भोलेपुर होते हुये भोलेपुर पंहुचे और बैष्णो देवी मंदिर के पास गाड़ी से उतार दिया| गाड़ी से उतरने के बाद सर्वेश ने कहा की उसके पास घर जाने तक के पैसे नही बचे है तो बदमाशो ने उसे पचास रुपये भी दिये|

बदमाश जब कार लेकर चले गये तो उसके पास खाली बचे बैग में पड़े एक मोबाइल से घर पर सूचना दी| परिजनों ने घटना की सूचना सीओ सिटी योगेन्द्र कुमार सिंह को दी| सीओ ने आरोपियों की धरपकड़ के लिये अभियान चला रखा है|