रंगारंग कार्यक्रम के साथ नगर क्षेत्र की खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

Uncategorized

sanjy tivariफर्रुखाबाद: नगर क्षेत्र के 42 विद्यालयों की खेलकूद प्रतियोगिता का रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन कर दिया गया| पुरे दिन चले विभिन्य खेलकूद के कार्यक्रमों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया|

फतेहगढ़ के नरेंद्र सरीन मांटेसरी स्कूल में आयोजित की गयी खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ बेसिक शिक्षा अधिकारी योगराज सिंह ने दीप जलाकर किया| इसके उपरांत उन्होंने 50 मीटर की दौड़ को व्रह्म्दत्त द्विवेदी मैदान में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया| बीएसए ने बच्चों को सम्बोधित करते हुये कहा की बचपन में खेलकूद बहुत महत्व है| जिससे बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास होता है| श्री सिंह ने कहा की नगर क्षेत्र के शिक्षको द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता कराना अन्य के लिये प्रेरणा श्रोत है| शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी में कहा खेलकूद प्रतियोगिता से बच्चों के अन्दर विधालय आने की जिज्ञासा बढ़ जाती है| जिससे शिक्षा का स्तर भी बढ़ जाता है| उन्होंने कार्यक्रम में आये सभी आगन्तुको का धन्यवाद दिया|

rees 2कन्यापूर्व माध्यमिक विधालय रंगसाजान के बच्चो ने स्वागत गीत गाया तो बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उन्हें नकद पुरुस्कार दिया|प्रतियोगिता में कुल 350 छात्र-छात्राओ को पुरुस्कृत किया गया| कार्यक्रम में दौड़, खो-खो, कबड्डी, सुलेख, योगासन, तबा फेंक, लोकगीत, लोक नृत्य, समूह गान व सांस्क्रतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ| जिसमे बालक व बालिकाओ ने अलग-अलग प्रतियोगिताओ में हिस्सा लिया| जिसमे प्राथमिक विधालय नगलादिना के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त किया| जिसमे विधालय शिक्षको सबिता कनौजिया, निधि यादव, कुमुद द्विवेदी की सराहना की गयी|
नगर शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा, जिला व्यायाम शिक्षक संजीव कटियार, चमन शुक्ला, विमल प्रकाश मिश्रा, शैलेन्द्र गंगवार, राजकुमार कुलदीप यादव, प्रदीप यादव, पुरुषोत्तम वर्मा, आलोक यादव, सुधीर कुशवाह, पीआर सिंह कश्यप, आशा शुक्ला, आभा सक्सेना, सबिता, शकुंतला द्विवेदी, सहाबानो आदि मौजूद रहे|