फर्जी टेलीफ़ोन कर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भांडा-फोड़

Uncategorized

UPPफर्रुखाबाद : फोन लगा कर करामाती रुद्राक्ष, धनलक्ष्मी यंत्र और अचूक आयुर्वेदिक दवाओं के नाम पर भोले-भाले लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भांडा फोड़ किया है। सीओ सिटी ने सर्विलांस टीम की मदद से फतेहगढ़ चौराहे पर एक किराये के कमरे से गोरखधंधा चला रहे टेलीमार्केटिंग कंपनी के कथित डायरेक्टर व उसके मौसेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है। छापे में आधा दर्जन मोबाइल फोन, काफी संख्या में मोबाइल सिम, रुद्राक्ष व धनलक्ष्मी यंत्र, फ्रैं¨कग मशीन के स्टिकर आदि सामान बरामद हुआ है।

फतेहगढ़ के मोहल्ला दुर्गा कालोनी निवासी चंद्र भूषण ¨सह ने सीओ सिटी वाईपी ¨सह से शिकायत की थी कि एक व्यक्ति फर्जी वीपीपी के नाम पर उनकी पत्नी शिखा राठौर से रुपये ठग ले गया है। कोतवाली में मौजूद शिखा ने बताया कि उनके पति चंद्र भूषण ¨सह स्टेट बैंक की छिबरामऊ शाखा में कैशियर हैं। पति ने टीवी पर विज्ञापन देखकर घुटनों में दर्द की दवा दिल्ली की कंपनी से मंगाई थी। 5 दिसंबर को पति के पास एक फोन आया कि उनके द्वारा मंगाई गई दवा आ गयी है। उन्होंने पत्नी को फोन कर निर्धारित भुगतान दे कर दवा प्राप्त करने को कहा। इसी बीच धर्मेंद्र नाम का व्यक्ति पहुंचा और 1365 रुपये लेकर दवा का पार्सल देकर चला गया। पार्सल खोलने पर एक दवा की छोटी डिब्बी थी और टेबलेट की स्ट्रिप थी। इसी दौरान पोस्टमैन ने आकर दवा का पार्सल लेने को कहा। शिखा राठौर चकरा गयीं। उन्होंने पति को फोन कर मामला बताया।

चंद्र भूषण सिंह की तहरीर पर पुलिस ने सर्विलांस से ठगों की लोकेशन लेकर सोमवार को छापा मारकर कथित टेली मार्केटिंग कंपनी शिवशक्ति बालाजी संस्थान, नेकपुर चौरासी फतेहगढ़ के डायरेक्टर जनपद हरदोई के थाना शाहबाद के मोहल्ला निहालगंज निवासी दुर्गेश मिश्रा और फतेहगढ़ के मोहल्ला नेकपुर चौरासी निवासी उसके मौसेरे भाई धर्मेंद मिश्रा को दबोच लिया। टेलीमार्के¨टग कंपनी के रजिस्ट्रेशन संबंधी अभिलेख भी नहीं दिखा सके। दुर्गेश ने बताया कि वह तीन माह से कंपनी चला रहा है। फतेहगढ़ चौराहा स्थित कार्यालय में ढाई-ढाई हजार रुपये के वेतन पर चार युवतियां भी टेलीका¨लग का काम करती हैं। दुर्गेश ने बताया कि वह बीए पास है जबकि धर्मेंद्र की शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट है।

प्रभारी निरीक्षक केबी सिंह ने बताया कि शिखा राठौर ने पार्सल दे कर रुपये ठगने वाले व्यक्ति के तौर पर धर्मेंद्र मिश्रा की कोतवाली में शिनाख्त की है। उनके पति चंद्र भूषण ¨सह की तहरीर पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि ठगों की डाक कर्मचारियों से भी सांठगांठ की जांच की जायेगी।