फर्रुखाबाद: मेडिकल कॉलेज में रैगिंग- 2 दर्जन जूनियर छात्र घायल

Uncategorized

MEDICAL KALEJफर्रुखाबाद: रेगिंग को लेकर एक बार फिर मेडिकल कालेज चर्चा में है| जूनियर छात्रों के साथ सीनियरो ने रैगिंग के नाम से मारपीट कर दी| जिससे दो दर्जन छात्र चुटहिल हुये है| जिनका मेडिकल कराया गया है| घटना के सम्बन्ध में पुलिस को तहरीर भी छात्रों ने दी है| पुलिस जाँच में जुट गयी है| मौके पर अधिकारी पंहुचे|

मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के बघार नाला स्थित मेडिकल कालेज के दो दर्जन जूनियर छात्रों ने पुलिस को तहरीर दी है| जिसमे कहा गया है की पिछले तीन दिन से परिचय को रेगिंग का नाम देकर प्रतिदिन उनके साथ मारपीट की जा रही है| जिसमे उनके कुछ नामजद सीनियर, सुपर सीनियर व अन्य 20-25 अज्ञात लोगो ने सोमबार को डंडो, राड, ईंट, पंच आदि से उन पर हमला कर दिया| जिसमे दो दर्जन छात्र चुटहिल हो गये| हमलावर छात्रों ने धमकी दी और कहा की यदि तुम हास्टल में आयोगे तो तुम्हे जान से मार देगे| छात्रों ने तहरीर में सुरक्षा मांगने की मांग की है| साथ ही साथ क़ानूनी कार्यवाही के लिये भी लिखा है|

जानकारी होने पर नगर मजिस्ट्रेट महमूद आलम, सीओ सिटी योगेन्द्र कुमार सिंह फ़ोर्स के साथ पंहुचे और सभी दो दर्जन घायल छात्रों का लिंजीगंज स्वास्थ्य केंद्र में मेडीकल कराया|