मंत्री पुत्र ने तमंचे पर डिस्को न सुनाने पर की फायरिंग, केस दर्ज

Uncategorized

spलखनऊ: पिता उत्तर प्रदेश के सरकार के कैबिनेट मंत्री और दो पैग अंदर जाने के बाद तो जौनपुर के समाजवादी पार्टी के अहम कार्यकर्ता लकी यादव ने एक विवाह समारोह में आर्केस्ट्रा पार्टी में असलहे की तान पर डिस्को कर दिया। मनपसंद गाना ‘तमंचे पर डिस्को’ न सुनाए जाने से नाराज लकी यादव ने फायरिंग शुरू कर दी, जिससे विवाह समारोह में दहशत का माहौल बन गया और एक युवक घायल हो गया। घायल की तहरीर पर मंत्री पुत्र लकी यादव के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया गया है।

जौनपुर के बख्शा थाना क्षेत्र के मीरगंज गाव में रमाशकर यादव के घर बरात आई थी जिसमें आर्केस्ट्रा पार्टी की ओर से नृत्य का कार्यक्रम चल रहा था। इस बरात में शामिल होने कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव के पुत्र लकी यादव भी आए थे। रात में दो पैग का सुरूर चढ़ने पर लकी यादव भी समर्थकों के साथ असलहा लेकर करीब 11:30 बजे आर्केस्ट्रा के स्टेज पर चढ़ गए और पसंद का गाना गाने की फरमाइश करने लगे। कई गाना सुनने के बाद हाथ में असलहा लेकर लकी यादव ”तमंचे पर डिस्को” की फरमाइश करने लगे। इसके बाद भी आर्केस्ट्रा पार्टी ने उनको नशे में धुत देखकर गाना नहीं चलाया। डूबे लकी की माग का शादी में मौजूद कई लोगों ने विरोध किया। इस विरोध के बाद लकी यादव ने फायरिंग शुरू कर दी। असलहे से निकली एक गोली दीपक यादव (18 वर्ष) के पैर में लगी तो वहा हड़कंप मच गया। आनन-फानन में परिवार के लोग दीपक को जिला अस्पताल ले गए। एएसपी ओपी पाडेय ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल का हाल लिया। आज सुबह दीपक यादव को वाराणसी रेफर कर दिया गया। दीपक के भाई विनोद यादव की तहरीर पर बलवा-मारपीट व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में मंत्री के बेटे लकी यादव समेत पाच लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

लकी यादव इससे पहले भी कई बार ऐसी हरकत कर चुका है। लकी यादव को समाजवादी पार्टी इस बार लोकसभा चुनाव में उतारने का मन बना चुकी थी, लेकिन लकी के पिता पारसनाथ यादव को मैदान में उतारा। पारसनाथ यादव जौनपुर की मलहनी क्षेत्र से पांच बार विधायक रह चुके हैं। लकी ने दो वर्ष पहले जौनपुर के बीआरपी कालेज में एक दारोगा से भी वाहन पार्किंग को लेकर मारपीट की थी।