मोहम्मदाबाद, संवाद सूत्र : गांव नगला बाग रठौरा निवासी नंदकिशोर का पुत्र भूपेंद्र (22) अपनी बहन पूनम (18) व अंजली (13) के साथ बाइक से पांच दिसंबर की सुबह गांव नगला सेमर मौसा के घर जा रहा था। वहां पूनम की गोद भराई की रस्म होनी थी।
सलेमपुर के निकट स्कूल बस की टक्कर से अंजली की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। गंभीर रूप से घायल भूपेंद्र व पूनम को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत बिगड़ने पर भाई को रेफर कर दिया गया। उसे आगरा ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई।
इधर अंजली के अंतिम संस्कार के बाद परिजनों के आंसू सूख भी न पाये थे कि देर शाम भूपेंद्र की मौत की खबर आते ही परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। देर रात भूपेंद्र का शव जब गांव पहुंचा तो फिर चीत्कार मच गया। भाई-बहन की मौत से लोग आंसू नहीं रोक पा रहे थे। पड़ोस गांव के लोग भी शव देखने पहुंच गये मृतक के चाचा प्रेमचंद्र की सूचना पर शनिवार सुबह एसएसआई रामजीवन यादव ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया।
परिजनों के अनुसार भूपेंद्र अपने तीन भाइयों व दो बहनों में सबसे बड़ा था। उससे छोटी बहन घायल पूनम का लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा है। अंजली तीसरे नंबर की थी। शेष दो भाई अंकित (11) व विशेष (4) हैं।