जिला पंचायत चुनाव में बसपा के २ प्रत्याशी, कौन जिताऊ?

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव आज से काफी रोचक हो गया है| बसपा की ओर से अध्यक्ष पद के घोषित प्रत्याशी तहसीन सिद्दीकी के अलावा अब अतुल गंगवार अघोषित प्रत्याशी हो गए हैं| अभी तक कयास लगाया जा रहा था कि तहसीन का नामांकन रद्द होने पर अतुल को चुनाव लड़ाया जाएगा|

तहसीन का नामांकन पर कोई खतरा न होने के बावजूद आज नामंकन वापसी के दिन अतुल पर्चा वापस न लेकर मैदान में डट गए हैं| उधर लखनऊ में जिला पंचायत चुनाव की समीक्षा करने वाले नेताओं की सूची में यहाँ पार्टी का जिला पंचायत अध्यक्ष बनना शामिल कर लिया गया है| लेकिन तहसीन के जीतने पर संशय होने के कारण पार्टी के नेता अतुल पर भी दांव लगाने को तैयार हैं|

राजनैतिक गलियारों में चर्चा है, दोनों नेताओं से कहा गया है कि वह अपने समर्थक जिला पंचायत सदस्यों को अपनी मुट्ठी में रखें| उधर खुफिया विभाग को खासकर जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव एवं सदस्यों की गतिवधियों पर निगरानी रखने के लिए लगाया गया है| सूत्रों के मुताविक अब बसपा के बड़े नेता खुफिया विभाग की रिपोर्ट के अलावा पार्टी संगठन के निष्कर्ष के आधार पर यह तय करेंगे कि कौन जिताऊ प्रत्याशी है? उसी के पक्ष में अंतिम समय वोटरों को लामबंद किया जाएगा|

उधर जनक्रांति पार्टी की प्रत्याशी डॉ अनीता यादव व सपा प्रत्याशी मंजूलता यादव में छत्तीस का आंकड़ा है| दोनों एक-दूसरे को हराने के लिए किसी भी अन्य प्रत्याशी का भी समर्थन कर सकते हैं| ऐसे में बसपा की स्थित और मजबूत हो सकती है|

दो जिला पंचायत सदस्यों ने बड़ी उम्मीद के साथ अपना एक-एक करोड़ रुपये का रेट खोला था, जो कोई भाव न मिलने के कारण अब कटोरा लिए प्रत्याशियों के दरवाजे के चक्कर लगा रहे हैं|