वाराणसी धमाकों में ३ गिरफ्तार, साजिश का पर्दाफाश

Uncategorized

बनारस: वाराणसी बम विस्फोट मामले में जांच एजेंसियों को पहली सफलता आज इस हादसे के मुख्य साजिशकर्ता डॉ. शाहनवाज और असादुल्ला के पहचान के रूप में मिली है। जांच एजेंसियों का दावा है कि वाराणसी धमाके की साजिश आतंक के डॉक्टर शाहनवाज ने रची थी।

डॉ. शाहनवाज की दिल्ली के बटला हाउस मुठभे़ड और 2005 के वाराणसी बम धमाका मामले में भी तलाश है। शाहनवाज और असादुल्ला फिलहाल ये शरजाह में हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दल ने आज त़डके तीन लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे इस हादसे में उनकी भूमिका के बारे में पूछताछ कर रहा है। मंगलवार सायं शीतला घाट पर गंगा आरती के दौरान जिस यह बम धमाका हुआ, विदेश पर्यटकों समेत हजारों लोग मौजूद थे। धमाके में एक बच्ची की जान चली गई थी जबकि कुछ विदेशी पर्यटकों समेत 37 लोग घायल हो गए थे।

सूत्रों के मुताबिक संजारपुर निवासी शाहनवाज आजमगढ़ से बीएएमएस करने के बाद लखनऊ में एक नर्सिग होम में काम करता था। बाद में वह इंडियन मुजाहिदीन से जु़ड गया था। इस समय इंडियन मुजाहिदीन का नियंत्रण उसी के हाथ में है। पुणे के जर्मन बेकरी बम ब्लास्ट, दिल्ली का जामा मस्जिद इलाके में विदेशी पर्यटकों की बस पर फायरिंग और वाराणसी में बम धमाका कर आईएम अपनी मौजूदगी दिखाना चाहता है। राजस्थान में जयपुर के 2008 के सीरियल बम धमाकों, जिसमें 60 लोगों ने जान गंवाई थी, में भी शाहनवाज का ही हाथ था। उसका भाई सैफ विस्फोट मामले में गुजरात पुलिस की हिरासत में बताया गया है।

घटना का दूसरा मास्टरमाइंड असादुल्ला डॉ. जावेद का बेटा है। दिल्ली धमाके में अपना नाम आने के बाद डॉ. शाहनवाज और वह दुबई निकल गए थे। दोनों इंडियन मुजाहिदीन के संस्थापक रियाज भटकल के काफी नजदीक बताए जाते हैं।
वाराणसी बम धमाके के मुंबई कनेक्शन के मद्देनजर दिल्ली में आज गृह मंत्रालय की अहम बैठक हुई। बैठक में यह बात सामने आई कि वाराणसी बम धमाके में आतंकियों ने अमोनियम नाइट्रेट और एल्युमिनियम के टुक़डों का इस्तेमाल किया था|

सूत्रों के मुताबिक इंडियन मुजाहिदीन के संस्थापक इकबाल भटकल और रियाज भटकल आतंकी संगठन को फिर मजबूत करने की फिराक में हैं। इकबाल भटकल इन दिनों संयुक्त अरब अमिरात में हैं जबकि उसका छोटा भाई रियाज भटकल ने कराची में शरण ले रखी है।
खबर यह भी है कि मुंबई एटीएस और एनआईए की टीम विकास अहमद उर्फ वकरूद्दीन से पूछताछ कर रही है। वकरूद्दीन पर हैदराबाद में पुलिसकर्मी पर हमले का आरोप है।