आईसीआईसीआई, एचडीएफसी बैंक ने घटाईं जमा रकम पर ब्याज दरें

Uncategorized

deposit_rates_web_2014124_14309_04_12_2014नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक के बाद अब एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में भी फिक्स्ड डिपॉजिट कम फायदेमंद हो गया है। निजी क्षेत्र के इन दोनों बैंकों ने चुनिंदा डिपॉजिट रेट में 0.25-0.5 फीसद कटौती कर दी है।

आईसीआईसीआई बैंक में 390 दिन से लेकर 2 साल तक के लिए 1 करोड़ रुपए और इससे कम की डिपॉजिट रकम पर सालाना 8.75 फीसद ब्याज मिलेगा, जो पहले 9 फीसदी था। नया रेट 28 नवंबर से लागू हो गया है।

एचडीएफसी बैंक 46 दिन से 1 साल तक के लिए डिपॉजिट पर अब पहले के मुकाबले सालाना 0.25-0.5 कम ब्याज देगा। यह बदलाव 1 दिसंबर से लागू हो गया है।

पिछले माह एसबीआई ने 7-45 दिन की रिटेल डिपॉजिट दरें 1 फीसद घटाकर 5 फीसद कर दी थी। डिपॉजिट दरों में कटौती ऐसे समय में की जा रही है, जब आर्थिक विकास की रफ्तार बढ़ाने के लिए बैंकों से ब्याज दर घटाने की मांग की जा रही है।

एचडीएफसी बैंक ने डिपॉजिट दरों में कमी के लिए बैंकिंग सिस्टम में जमा रकम बढ़ने और कर्ज की मांग में कमी को जिम्मेदार ठहराया है।