साइकिल या बाइक …पंक्चर? भूल जाइये!

Uncategorized

cyclepuncher630नई दिल्ली: अगर आप साइकिल या बाइक चलाते हैं तो टायर पंक्चर होने का सिरदर्द आपसे बेहतर कोई नहीं समझ सकता। लेकिन अब ये सिरदर्द इतिहास बनने वाला है। जी हां, हवा से रहित और बिल्कुल ठोस टायर तैयार किया है टेनस कंपनी ने और अब ये टायर खुले बाजार में भी उपलब्ध है।

ये टायर नैनोफॉम से बना है जो कि अल्ट्रा लाइट पॉलीमर होता है और इसपर किसी भी नुकीली चीज का कोई असर नहीं होता। टायर में अगर कोई कील या नुकीली चीज घुस भी जाए तो भी टायर का दबाव कायम रहता है। समाचार पत्र डेली मेल के मुताबिक खास बात ये है कि टायर में रबर का इस्तेमाल नहीं किया गया है, लेकिन इसके बाद भी इसमें वही लचीलापन है और ये सौ फीसदी पंचररोधी है।

ये हर तरह की साइकिल, बाइक में इस्तेमाल हो सकता है फिर चाहे वो बच्चों की हो या बड़ों की। टेनस टायर ड्यूरेबल भी काफी हैं और तकरीबन 9650 किलोमीटर तक चल सकते हैं। टेनस कंपनी का कहना है कि वो हर साल तीस लाख तक टायर बनाने के लिए तैयार है। ये टायर अब तक दो लाख से ज्यादा बाइकों में लग चुके हैं और खासी लोकप्रियता बटोर चुके हैं। यूके में इस टायर के डेवलेपर फोल्डिंग बाइक कंपनी ब्रॉम्टन और अन्य अंतरराष्ट्रीय बाइक निर्माता कंपनियों के साथ बातचीत कर रहे हैं ताकि उनके उत्पादों में इन टायरों का इस्तेमाल संभव बनाया जा सके।