पीएम मोदी ने नगालैंड को बताया युवाशक्ति का राज्य

Uncategorized

modi-nagaland_2014121_125457_01_12_2014नई दिल्ली: पूर्वोत्तर राज्यों के दौरे के तीसरे दिन आज पीएम मोदी नगालैंड की राजधानी कोहिमा पहुंचे। कोहिमा से 10 किलोमीटर दूर हॉर्नबिल महोत्सव का उद्घाटन किया। इस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर राज्यों में 14 रेल लाइन के लिए जहां 28 हजार करोड़ रुपए की घोषणा की, वहीं छात्रों के लिए स्पेशल स्कॉलरशि‍प प्लान का भी ऐलान किया। पीएम मोदी ने नगालैंड को युवा शक्ति‍ का राज्य बताया।

नगालैंड को नैचुरल इकोनॉमिक जोन बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बीते 10 वर्षों में पहली बार कोई प्रधानमंत्री पूर्वोत्तर राज्यों का दौरा कर रहा है, जबकि दिल्ली से नगालैंड की दूरी सिर्फ 15 घंटे की है। नरेंद्र मोदी ने राज्य को युवा जोश से भरा हुआ बताते हुए कहा कि नगा जवानों का देश के विकास में विशेष योगदान है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि आप लोगों के साथ यह त्योहार मना रहा हूं। यहां के युवाओं में जोश भरा है। उनकी अंग्रेजी अच्छी है, लेकिन उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिला।’

पीएम मोदी ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों के पास प्रचुर मात्रा में प्राकृतिक संपदा है, लेकिन यहां के प्राकृतिक संसाधनों का सही उपयोग नहीं हुआ। रेलवे लाइन और स्कॉलरशिप के अलावा प्रधानमंत्री ने पूर्वोत्तर में बेहतर 2जी कनेक्टिविटी के लिए 5 हजार करोड़ रुपए की घोषणा की, जबकि वादा किया कि हर साल केंद्र की ओर से पूर्वोत्तर के 2000 छात्रों और 500 शिक्षकों को देश के अन्य हिस्सों की यात्रा पर भेजा जाएगा। पीएम ने कहा कि इससे वह देश के अन्य भागों के बारे में भी जान पाएंगे।

पीएम मोदी लगातार पूर्वोत्तर भारत के लोगों का दिल जीतने की पुरजोर कोशि‍श कर रहे हैं। हॉर्नबिल महोत्सव नगालैंड के आदिवासियों का प्रमुख उत्सव है, जिसे बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। पीएम मोदी सोमवार को दोपहर बाद त्रिपुरा पहुंचेंगे, जहां उन्हें पलातना पावर प्रोजेक्ट के दूसरे फेज का उद्घाटन करना है।

इससे पहले नरेंद्र मोदी मणिपुर की राजधानी इम्फाल में थे, जहां उन्होंने संगानी महोत्सव के समापन में हिस्सा लिया। इस दौरान नरेंद्र मोदी ने इम्फाल में भाजपा कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की और पूर्वोत्तर भारत की अहमियत समझाई।