फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा पुलिस ने २ वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनकी निशादेही पर चोरी की ७ बाईकें बरामद की हैं|
पुलिस अधीक्षक डॉ के एजिलरशन ने बताया कि अंतर्जनपदीय शातिर वाहन चोर गिरोह के २ सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया गया जिनकी निशादेही पर लखनऊ व कानपुर से चुराई गई ७ बाईकें बरामद हुईं हैं|
एसपी ने बताया कि एक सर्राफ सहित २ शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया| जिनके पास से गुजरात से चोरी किये गए जेवरात व ७४ हजार रुपये नगद बरामद किये गए हैं| उन्होंने गुडवर्क करने वाली थाना मऊदरवाजा पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये दिए जाने की घोषणा की है|
मऊदरवाजा एसओ कमरूल हशन ने बताया कि थाना शमसाबाद के ग्राम बक्सुरी निवासी पवन कुमार यादव पुत्र यदुनाथ व अवनेश कुमार यादव पुत्र जवाहर सिंह को पुरानी ईदगाह के पास गिरफ्तार किया गया| जिनके पास कानपुर नगर थाना चौवेपुर क्षेत्र से चुराई गई यूपी ७८ बीएल / ४२३३ हीरो होंडा सुपर स्प्लेंडर, यूपी ३२ सीसी / ०३८० हीरो होंडा पैसन, यूपी ७८ एस / १४४४ हीरो होंडा पैसन, थाना शिवराजपुर क्षेत्र की यूपी ७८ वीपी / ५६४९, थाना रनियां क्षेत्र की यूपी ७८ एएक्स / ३९०८ हीरो होंडा स्प्लेंडर, लखनऊ अमीनाबाद कोतवाली क्षेत्र से यूपी ३२ बीएच / ०५९० हीरो होंडा पैसन तथा यूपी ७८ बीएस / ९८०७ हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस बाइक बरामद की गईं|
* एसओ ने बताया कि थाना नवाबगंज के ग्राम दनियामानपुर निवासी हरिओम राजपूत पुत्र महाराम, नीलेश लोधी पुत्र रामशरन, फर्रुखाबाद के मोहल्ला जोगराज स्ट्रीट निवासी शिवनंदन वर्मा पुत्र दिवारी सर्राफ तथा हरदोई थाना साह्बाद के ग्राम दुबियारी निवासी राजवीर लोधी पुत्र विश्राम सिंह को गिरफ्तार किया गया|
गुजरात में कबाड़े का काम करने वाले हरिओम ने राजवीर व नीलेश के सहयोग से अहमदावाद के बापू नगर में १० दिन पूर्व एक बंद मकान से जेवरात चुराए जेवरातों को सर्राफ शिवनंदन के यहाँ बेंचा गया| इनके पास से ७४ हजार रुपये, ५ चांदी के सिक्के, ३ चांदी के गिलास, २ चांदी के तस्तरी, १ चांदी का लोटा व कटोरी, घड़ी, ४ मोबाइल फोन, आर्टीफिशियल ज्वैलरी, चूड़ी, तोडियां, बिछुआ, टोप्स, झुमके व सोने की बालीं बरामद की गईं|
हरिओम ने बताया कि मैंने २ किलो २५० ग्राम चांदी ९० हजार रुपये में शिवनंदन को बेंची थी| अवनीश ने बताया कि मैंने कन्नौज के ग्राम सलेमपुर निवासी रिश्तेदार ब्रजकिशोर से १६ हजार रुपये में बाइक खरीदी थी| पुलिस ने आरोपी नीलेश को पुलिस अधीक्षक के समक्ष नहीं पेश किया|