शराब सेल्समैन की गोली मारकर हत्या

Uncategorized

klaan 23शाहजहांपुर: बुधवार रात कलान कस्बे में एक शादी समारोह के दौरान सैल्समैनी करने वाले चार दोस्तों में डीजे पर डांस के दौरान विवाद हो गया। इसी दौरान तीन दोस्तों ने मिलकर एक दोस्त को गोली मार दी। घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई।
मारा गया 22 वर्षीय राहुल यादव थाना जलालाबाद के ग्राम खाईखेड़ा निवासी धीरेंद्र यादव का पुत्र था। राहुल जलालाबाद के याकूबपुर स्थित शराब की दुकान पर सेल्समैन था। हत्या करने वाले सनोज, कुलदीप व संदीप भी उसी की तरह शराब की दुकान के सैल्समैन थे, लेकिन हेराफेरी करने के कारण शराब कंपनी ने इन तीनों को निकाल दिया था। सनोज गुप्ता कलान कस्बे का रहने वाला है। बीती रात सनोज की बहन की शादी थी। सनोज ने राहुल को भी इन्वाइट किया था। शाम करीब छह बजे राहुल घर से निकला और कलान पहुंच गया। कलान में ही उसकी बहन पूजा ब्याही है। राहुल ने बहन के घर जाकर अपने बहनोई की बाइक ली और सनोज के घर शादी में चला गया।
रात करीब 11 बजे डीजे पर डांस चल रहा था। जहां राहुल अपने साथी बारा कलां निवासी कुलदीप, संदीप व सनोज के साथ डांस कर रहा था। इसी बीच उनमें कोई विवाद हो गया। परिजनों का आरोप है कि संदीप व सनोज ने राहुल को पकड़ लिया और कुलदीप ने राहुल के पेट में तमंचे से गोली मार दी। घटना के बाद लोग उसे लेकर जलालाबाद सीएचसी पर पहुंचे। घटना की सूचना कलान पुलिस को नहीं दी गई। जलालाबाद सीएचसी से उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रात करीब सवा बारह बजे उसे जिला अस्पताल लाकर एडमिट कराया गया। जहां कुछ ही देर बाद रात करीब 12.50 बजे उसकी मौत हो गई।

पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक घटना के पीछे रंजिश का पता नहीं चला है। शराब कंपनी के जीएम परवेज यादव ने बताया कि कुलदीप को सात महीना पहले हेराफेरी करने के कारण सेल्समैन के पद से हटाया गया था। कलान एसओ शेर सिंह तोमर ने बताया कि अभी उन्हें घटना की तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। पुलिस ने शव का पीएम करा दिया है।