पीड़ित बसपाईयों ने पुलिस कार्यालय घेरा, नारेवाजी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: रिश्वतखोर थानाध्यक्ष व चौकी इंचार्ज को हटाने की मांग को लेकर पीड़ित बसपाईयों ने पुलिस कार्यालय में नारेवाजी की| पुलिस अधीक्षक डॉ के एजिलरशन ने आज शाम तक ही जांच कार्रवाई करने का आश्वासन दिया|

बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधान सभा क्षेत्र अध्यक्ष अजय भारती उनके भाई अरविन्द कुमार तथा घायल माँ रेश्मा देवी बसपा समर्थकों की भीड़ को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे| बसपा जिलाध्यक्ष रामानंद प्रजापति आदि कई बसपा नेता भी थे| जब पीड़ित कार्यकर्ता नारेवाजी की योजना बनाने लगे तो जिलाध्यक्ष नाराज होकर चले गए|

पीड़ित बसपाईयों ने एसओ मऊदरवाजा हटाओ, भ्रष्टाचार मिटाओ| रिश्वतखोरी नहीं चलेगी, बीएसपी कार्यकर्ता सजग हैं, अब अत्याचार नहीं चलेगा| अपर पुलिस अधीक्षक बीके मिश्र ने आन्दोलन कारियों को शांत करके पुलिस अधीक्षक से मिलवाया|

अरविन्द ने एसपी को शिकायती पत्र देकर मुकद्दमे की विवेचना किसी अन्य अधिकारी से कराये जाने तथा रिश्वतखोर पुलिस कर्मियों के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई किये जाने की मांग की| अरविन्द ने आरोप लगाया कि चौकी इंचार्ज ने अभियुक्तों से मोटी रकम लेकर मुकद्दमे के संगीन धारा ४५२ को हटा दिया|

अरविन्द ने आरोप लगाया कि विवेचक ने मेरे व मेरी घायल माँ के बयान तक नहीं लिए| विवेचक ने एक लाख रुपये लेकर धनवान हमलावरों की खुलेआम मदद की है| इसी लिए पुलिस अन्य हमलावरों को गिरफ्तार नहीं कर रही है| अरविन्द ने बताया कि बसपा जिलाध्यक्ष यह कहकर चले गए कि अपनी लड़ाई स्वयं लड़ो कार्यकर्ताओं की लड़ाई में मदद नहीं कर पायेंगें| मालूम हो कि बीते दिनों मोहल्ला नौ लक्खा निवासी अरविन्द ने परिजनों पर हमला करने वाले ओमप्रकाश व उसके पुत्र नरेन्द्र आदि के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी|