फर्रुखाबाद: :जिले की चरमरायी स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ अनशन कर रहे युवाओ का नगर मजिस्ट्रेट ने अनशन ख़त्म करा दिया|
नगर मजिस्ट्रेट मोहम्मद महमूद आलम सोमवार को लोहिया अस्पताल पंहुचे| उन्होंने अस्पताल के आपात कालीन वार्ड के सामने उत्तर प्रदेश नव निर्माण सेना के बैनर तले युवा अनशन पर बैठे थे| युवाओ ने उन्हें बताया की लोहिया अस्पताल में भ्रष्टाचार व्याप्त है| जिसमे चिकित्सको के द्वारा निजी मरीज देखना, इलाज के नाम पर अबैध बसूली करना के साथ ही जिले में ट्रामा सेंटर खोलने की मांग भी रखी| संगठन ने यह भी मांग की गयी की लोहिया अस्पताल में अल्ट्रासाउंड, एक्सरे आदि सुबिधाओ का लाभ मरीज आसानी से नही ले पाते जिसे सुबिधाजनक बनाया जाये| जिससे मरीज परेशान रहते है| इस पर नगर मजिस्ट्रेट ने संभव समस्याओ को ख़त्म करने का भरोसा दिया|
इस दौरान विजेंद्र राठौर, रामवीर शुक्ला, पवन मिश्रा, शशांक शेखर मिश्रा, रजत कटियार व राहुल जैन आदि मौजूद रहे|