डेस्क: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं इस बार सीसीटीवी कैमरे की नजर में होंगी। परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इस बारे में जिला विद्यालय निरीक्षकों को जल्द ही विस्तृत दिशा-निर्देश देने की तैयारी है। इसके अलावा बोर्ड परीक्षा के दौरान सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस व होमगार्ड के जवान केंद्र के अंदर नहीं जा सकेंगे।
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं इस बार फरवरी में शुरू हो रही हैं।
इसके लिए इस समय केंद्र निर्धारण का काम चल रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि इस बार उन्हीं स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा जिसकी छवि अच्छी है। डिबार या फिर विवादित स्कूलों को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा। यही नहीं, परीक्षा केंद्र बनाने के लिए निदेशालय स्तर से पर्यवेक्षकों को भी भेजने का निर्णय किया गया है।
प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा डॉ. सूर्य प्रताप सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस बार नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए अभी से सभी तैयारियां कर ली जाएं। परीक्षा के दौरान केंद्र व्यवस्थापक व कक्ष निरीक्षक के अलावा परीक्षार्थियों को ही जाने की अनुमति होगी। वहीं बोर्ड परीक्षा केंद्रों का निर्धारण होने के साथ ही अति संवेदनशील व संवेदनशील केंद्रों को चिह्नित कर लिया जाएगा।
उड़ाका दलों को इसकी सूची उपलब्ध कराई जाएगी ताकि परीक्षा के दौरान वे अति संवेदनशील केंद्रों पर विशेष नजर रख सकें। इसके अलावा उड़ाका दल की टीम में दागी शिक्षकों और बाबुओं को नहीं रखा जाएगा।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]