सिडनी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिडनी के अल्फॉन्स एरीना में पहुंच गए हैं। यहां पर वह भारतीय समुदाय द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यहां पर करीब 6 घंटे रुकने के बाद पीएम मेलबर्न के लिए रवाना हो जाएंगे। जी20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया के चार शहरों के दौरे पर यहां पहुंचे हैं। गौरतलब है कि 1986 में राजीव गांधी की यात्रा के 28 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली ऑस्ट्रेलिया यात्रा है।
अल्फॉन्स एरीना में मोदी के लिए आयोजित किए गए रंगारंग कार्यक्रम में 250 ऑस्ट्रेलियाई समुदाय ने योगदान दिया। इस कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद पीएम मोदी सोमवार रात कैनबरा और उसके बाद मेलबर्न रवाना हो जाएंगे। अल्फॉन्स एरीना के लिए पीएम मोदी के 200 से अधिक प्रशंसकों को लेकर एक विशेष ट्रेन आई है, जिसे मोदी एक्सप्रेस नाम दिया गया है।
यहां पर अल्फॉन्स एरीना में भारतीय समुदाय के करीब 16 हजार लोगों के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। एरीना के बाहर भी बड़ी स्क्रीन्स लगाई गई हैं, जिनसे बाहर मौजूद लोग भी कार्यक्रम को देश सकेंगे। मोदी ने यहां पहुंचकर ट्वीट किया कि अलफॉन्स एरीना पहुंच गया हूं। यहां सेल्फी और ऑटोग्राफ के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी है। सिडनी पहुंचने पर आदिवासी नर्तकों ने पीएम मोदी का स्वागत किया। मोदी ने पांच मिनट होटेल पुलमन की लॉबी में गुजारे और कलाकारों की परफॉर्मेंस देखी।
नृत्य खत्म होने पर मोदी ने तालियां बजाईं और कलाकारों से हाथ भी मिलाया। कलाकारों ने पीएम को एक बूमरैंग गिफ्ट किया। यह एक ऐसा हथियार है, जो निशाना न लगने पर वापस लौट आता है। ऑस्ट्रेलिया के आदिवासी इसे हथियार और मनोरंजन के साधन के रूप में इस्तेमाल करते हैं।
यह भी रहा खास
क्रिकेटर ब्रेट ली मौके ने मंच पर नमस्ते कहकर लोगों का अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि भारत मेरा दूसरा घर है। उन्होंने भारत के प्रति अपने प्यार का इजहार करते हुए एक वाकया भी बताया।
कार्यक्रम के दौरान मोदी सरकार की उपलब्िध्याें का एक वीडियो भी दिखाया गया। इसमें शपथ ग्रहण से लेकर मोदी की हर उपलब्िध के बारे में संक्षेप में बताया गया।
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के प्रतिनिधि, पीएम के संसदीय सचिव, उप प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री, न्यू साउथ वेल्स में विपक्ष के नेता, न्यूसाउथ वेल्स के प्रीमियर सहित कई बड़ी स्थानीय हस्तियां मंच पर पहुंची।
मंच पर आमंत्रित ऑस्ट्रेलिया की स्थानीय महिला प्रतिनिधियों ने साड़ी पहन रखी थी।
बुजुर्ग काटूर्निस्ट रमेश चंद्रा से मोदी ने मुलाकात की। उन्होंने नरेंद्र मोदी से मुलाकात की इच्छा जाहिर की थी।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]