फर्रुखाबाद :(कायमगंज) पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने पुरे दिन वांछित बदमाशों, दस्यु सरगनाओं और नए गैंग की आशंका पर गंगा कटरी क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गाँवो में कदमताल की कर ग्रामीणों से पूछताछ की। भारी फोर्स को देखकर लोगों में चर्चा का विषय बना रहा। काफी देर तक कटरी की खाक छानने के बाद पुलिसकर्मी खाली हाथ लौटे। पुलिस मुठभेड़ के दौरान अपहृत कारपेंटर के मुक्त होने के साथ ही छह बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस प्रशासन सक्रिय हुआ है|
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एके सिंह परिहार के नेतृत्व में गुरुवार को कंपिल क्षेत्र में पुलिस उपाधीक्षक एके रावत के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक नेम चन्द्र गंगवार, एसआई चन्द्रसेन के साथ पीएसी व थाने के फोर्स के साथ कारव, कदननगला, अटैनाघाट, शेखपुर, गंगपुर, बौरा, पथरामई, पलीतपुरा, रौकरी व बहवलपुर की कटरी में कांबिंग की।
कुआंखेड़ा चौकी प्रभारी कुंवरपाल ¨सह के साथ पीएसी व पुलिस फोर्स ने गांव गंगइया, कुबेरपुर कटरी, अकाखेड़ा, खजुरिया, छतरई, दोषपुर, कुआंखेड़ा, बुनियादपुर की कटरी व गन्ना खेतों में सघन कांबिंग की, लेकिन कहीं भी कोई दस्यु गिरोह की सक्रियता नहीं मिली। क्षेत्र के वांछित फरार अपराधियों की तलाश के बाबत ग्रामीणों से पूछताछ की गयी।