नई दिल्ली: देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु की 125 जयंती के कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल ने कहा कि एक तरफ देश में सफाई हो रही है दूसरी तरफ जहर फैलाया जा रहा है। बिना नाम लिए राहुल ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि क्रोध और गुस्से वाले लोग देश चला रहे हैं। एक तरफ सड़कों पर झाड़ू लगाया जा रहा है, बड़े-बड़े पोस्टर लगाए जा रहे हैं दूसरी तरफ से लोगों को एक दूसरे के खिलाफ भड़काने का काम किया जा रहा है।
राहुल ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नफरत को सिर्फ प्यार से मिटाया जा सकता है। और वो काम सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती हैं। वहीं राहुल ने सरकार पर वार करते हुए ये भी कहा कि चुनाव के वक्त बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन अभी तक कोई वादा पूरा नहीं किया गया है।
राहुल ने कहां कि मैंने नेहरू जी की डायरी में पंक्तिया पढ़ी थीं, उसमें लिखा था के मैं अंग्रेजों को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे जेल में रखा और उनके लिए जितना मेरा गुस्सा था वो प्यार में बदल गया, हर चीज की नींव प्यार और भाईचारा है। जरूर हमारे बीच छोटी-छोटी लड़ाइयां होती हों पर हमारे सब लोग जानते हैं कि हमारे दिल में भाईचारा है प्यार है।
राहुल ने कहा कि नेहरु जी ने कहा था कि हमें दुनिया से जुड़ना है आज जो गुस्से वाले लोग देश को चला रहे हैं उन्होंने कहा कि अंग्रेज़ी बंद करो और हिंदी में काम करो, प्यार की नींव को तोड़ा जा रहा है। इनके खिलाफ सिर्फ एक संगठन लड़ सकता है और वो आपका कांग्रेस का संगठन है। जरूर कांग्रेस से गलतियां हुई, लेकिन हमारी विचारधारा मे कोई कमी नहीं बदलाव नहीं है।
सोनिया का हमला
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। सोनिया ने कहा कि जो लोग नेहरु जी के उदार भारत को तहस नहस करना चाहते हैं। उनसे हमें मिलकर मुकाबला करना होगा।