फर्रुखाबाद : युवती से छेड़छाड़ के आरोप में फंसे दरोगा के गुर्गों ने पीड़िता को समझौता करने के लिए दबाव बनाया। इनकार करने पर अपहरण व हत्या की धमकी दी। सोमवार को पुलिस अधीक्षक ने मऊदरवाजा थानाध्यक्ष को मामले की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिये।
मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के गांव नेकपुर खुर्द निवासी पीड़ित युवती ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र दिया कि फतेहगढ़ कोतवाली में तैनात दरोगा इंद्रेश कुमार यादव का गांव की एक युवती के घर आना-जाना है। दरोगा इंद्रेश कुमार अपनी परिचित युवती के इशारे पर उसे बेवजह परेशान करते हैं। 21 अक्टूबर को दरोगा उसके घर में घुस आये और उसके साथ छेड़छाड़ की। मऊदरवाजा थाना पुलिस ने शिकायत के बावजूद उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हुई।
परेशान होकर उसने न्यायालय में दरोगा इंद्रेश कुमार के विरुद्ध याचिका दायर की। नौ नवंबर की शाम वह खेत पर काम करने जा रही थी। रास्ते में तीन-चार अज्ञात लोगों ने उसे घेर लिया और याचिका वापस लेने के लिए दबाव डाला। समझौते से इनकार करने पर उसे व उसकी मां को अगवा कर हत्या करने की धमकी दी।
पुलिस अधीक्षक विजय यादव ने बताया कि युवती की शिकायत गंभीर है। उन्होंने मऊदरवाजा थानाध्यक्ष को प्रकरण की स्वयं जांच कर कार्रवाई के आदेश दिये हैं।