मायावती सरकार पर घोटाले का आरोप

Uncategorized

लखनऊ|| उप्र में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने बसपा सरकार पर 1 करोड़ रुपए के घोटाले की साजिश रचने का आरोप लगाया है।

विधानसभा में नेता विपक्ष शिवपाल यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर नियमों का उल्लंघन कर उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) की साहिबाबाद (गाजियाबाद) की 9 एकड़ भूमि बेचने की तैयारी की जा रही है।

इसका बाजार मूल्य 1000 करोड़ रु. आंका गया है। मायावती के निर्देश पर गाजियाबाद के कलेक्टर ने महज दो दिनों में समिति गठित कर इस भूमि को खाली करने का सुझाव दिया है। सपा के मुताबिक यह भूमि एक औद्योगिक घराने को बेची जाने वाली है।