नेशनल हेराल्ड केस: सोनिया राहुल को राहत नहीं

Uncategorized

SONIA RAHULनई दिल्ली. दिल्ली हाईकोर्ट ने नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को राहत नहीं दी है. कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई बुधवार तक के लिए टाल दी. अब बुधवार को कोर्ट इस मामले में अपना फैसला सुनाएगी. इस केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत छह कांग्रेस नेताओं को आरोपी बनाया गया है.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव राहुल गांधी ने पटियाला हाउस कोर्ट के उस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की है जिसमें नेशनल हेराल्ड की करोड़ों रुपये की संपत्ति हड़पने के मामले में उन्हें सम्मन भेजा गया है. कोर्ट ने उन्हें 7 अगस्त को पेश होने के आदेश दिए हैं. सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है और इस केस को खारिज करने की मांग की है. बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने आरोप लगाया था कि इन लोगों ने साजिश रचते हुए नेशनल हेराल्ड की करीब पांच हजार करोड़ की संपत्ति सिर्फ 50 लाख रुपये देकर हड़प ली.[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]