LIVE: मनोहर को गृह, राजनाथ को मिलेगा रक्षा मंत्रालय

Uncategorized

rajnath-singh-latest-updateनई दिल्ली। 5 महीने के कार्यकाल के बाद आज नरेंद्र मोदी कैबिनेट का पहला विस्तार होगा। मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार में शिवसेना शामिल होगी। शिवसेना के प्रवक्ता संजय राऊत ने आईबीएन 7 से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है कि उनके सांसद अनिल देसाई मंत्रिमंडल में शामिल होंगे। इस बीच अनिल देसाई मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर समेत 20 से ज्यादा मंत्रियों को मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है। शपथ ग्रहण समारोह दोपहर तकरीबन एक बजे राष्ट्रपति भवन में होगा। इस वक्त मोदी मंत्रिमंडल के कई संभावित मंत्री प्रधानमंत्री के आवास पर उनसे मुलाकात कर रहे हैं। मुख्तार अब्बास नकवी, राजीव प्रताप रूडी, बाबुल सुप्रियो, साध्वी निरंजनानंद ज्योति, बंडारू दत्तात्रेय, रामकृपाल यादव, सांवर लाल जाट, जेपी नड्डा और राम लाल प्रधानमंत्री के साथ चाय पर मुलाकात कर रहे हैं। संभावित मंत्रियों का एक-एक कर प्रधानमंत्री आवास पर आना जारी है ।

शपथ ग्रहण समारोह करीब डेढ़ बजे से शुरु होगा। दरअसल 24 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। इसी के मद्देनज़र मंत्रिमंडल के विस्तार और फेरबदल किया जा रहा है। कुछ नाम तकरीबन तय माने जा रहे हैं और कुछ के बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं। फिलहाल मोदी सरकार में कुल 22 कैबिनेट मंत्री तथा 22 राज्य मंत्री हैं, जिनमें से कुछ स्वतंत्र प्रभार वाले हैं।

अमित शाह, सांवरलाल जाट, साध्वी निरंजन, मुख्तार अब्बास नकवी, बाबुल सुप्रियो, जेपी नड्डा, चौधरी वीरेंद्र सिंह जैसे नेता प्रधानमंत्री आवास पहुंच चुके हैं।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]