कैंट बोर्ड चुनाव- 7 सभासदो के लिए ईवीएम से जनवरी में पड़ेंगे वोट

Uncategorized

voteफर्रुखाबाद : फतेहगढ़ छावनी परिषद के लगभग साढ़े आठ हजार मतदाता पहली बार ईवीएम का उपयोग कर 7 सभासदों का चुनाव करेंगे। मतदान 11 जनवरी 2015 को होना हैं। आरक्षण में परिवर्तन के बाद वार्डो में कई संभावित प्रत्याशियों ने सफेद कुर्ते-पायजामे सिलवा लिए है।

छावनी परिषद में इस बार लगभग साढ़े आठ हजार वोटर अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। रक्षा संपदा महानिदेशालय इस बार चुनाव में ईवीएम के उपयोग पर विचार कर रहा है। चुनाव का विस्तृत कार्यक्रम अभी प्राप्त नहीं हुआ है, लेकिन मतदान 11 जनवरी 2015 को होने की जानकारी मिली है। मतदाता सूची पुनरीक्षण में 431 मतदाता बढ़ाए जा चुके हैं। पिछली बार 7930 के सापेक्ष इस बार लगभग 8361 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। लेकिन अभी इसमें कुछ परिवर्तन होने की उम्मीद है। वार्ड संख्या एक नौगवां में 1213, वार्ड दो कासिमबाग में 902, वार्ड तीन कासिमबाग दो में 959, वार्ड चार शीशमबाग में 1354, वार्ड पांच शीशमबाग दो में 1627, वार्ड 6 कर्नलगंज में 1761 और वार्ड सात बंगला एरिया में 545 मतदाता हैं। भंग हो चुके कैंट बोर्ड में वार्ड संख्या एक नौगवां में शिवकुमार, वार्ड दो कासिमबाग में सर्वेश कुमार, वार्ड तीन कासिमबाग दो में गीता देवी, वार्ड चार शीशमबाग में मुन्नालाल राजपूत, वार्ड पांच शीशमबाग दो में अनवर जमाल सिद्दीकी, वार्ड 6 कर्नलगंज में विजय कुमार और वार्ड सात बंगला एरिया में आभा ¨सह सभासद थीं। आगामी चुनाव के लिये आरक्षण के परिवर्तन से अब वार्ड संख्या एक व पांच महिला प्रत्याशिययों के लिये आरक्षित हो गये हैं। अनुसूचित जाति के लिये वार्ड तीन कासिमबाग-दो इस बार भी आरक्षित रहेगा।

आरक्षण में परिवर्तन के बाद महिला आरक्षित घोषित किये गये वार्डों में जहां पुराने सभासद अपने परिवार की महिलाओं को ही मैदान में उतारने का मन बनाये बैठे हैं वहीं नये प्रत्याशियों की तलाश शुरू हो गयी है। छावनी परिषद में वार्ड सदस्यों के चुनाव की उल्टी गिनती शुरू होने की सुगबुगाहट से नेताओं में सरगर्मी तेज हो गयी है। कई संभावित प्रत्याशियों ने सफेद कुर्त-पजामा निकाल लिया है।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]