फर्रुखाबाद: नवाबगंज ब्लाक के परिषदीय प्राथमिक विद्यालय सहसइया में शुक्रवार को प्राइमरी स्कूल के बच्चों की आपसी मारपीट में जमकर हंगामा हुआ। आरोप है कि एक छात्रा के परिजनों ने स्कूल में प्रधानाध्यापक, अध्यापक और महिला शिक्षा मित्र को बंधक बनाकर जमकर गरियाया। खबर है कि उन्हें मुर्गा भी बनाया गया| हंगामे के बाद अध्यापकों ने बच्ची के परिजनों के पैर छूने के बाद माफी मांगकर मास्टरों ने जान बचाई। शनिवार को कोतवाली में दोनों पक्षों ने तहरीर दी है। दबंगों के भय से शनिवार को स्कूल में ताला लगा रहे।
परिषदीय प्राथमिक विद्यालय सहसइया स्कूल में शुक्रवार को छुट्टी के बाद कुछ बच्चों का आपस में झगड़ा हो गया। इसमें कक्षा एक की छात्रा कोमल को किसी बच्चे ने पीट दिया। कोमल ने रोते हुए घर पहुंचकर शिकायत अपने नाना अमर सिंह से की। अमर सिंह परिवारीजन व ग्रामीणों के साथ स्कूल जा धमके और वहां मौजूद प्रभारी प्रधानाध्यापक सुभाष चंद्र जाटव, सहायक अध्यापक विनोद कुमार और शिक्षा मित्र किरन देवी से गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर छात्रा के परिवारीजन ने अध्यापकों और महिला शिक्षा मित्र को स्कूल में बंधक बना लिया। अमर सिंह ने शिक्षकों द्वारा पैर छूकर माफी मांगने की शर्त रखी। भयभीत स्कूल स्टाफ ने छात्रा के घरवालों के पैर छूकर माफी मांगी और किसी प्रकार जान बचाई।
इस घटना के चलते शनिवार को भयभीत शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचे। इससे स्कूल में ताला लगा रहा। सुभाष चंद्र ने घटना की सूचना शिक्षक नेताओं व साथियों को देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई में सहयोग की मांग की। इस पर ब्लाक संसाधन केंद्र नवाबगंज पर प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने शिक्षकों के साथ बैठक कर घटना की ¨नदा कर रोष प्रकट किया। शनिवार देर शाम दोनों पक्षों ने कोतवाली में तहरीर दी। शिक्षकों ने आरोप लगाया है कि उन्हें मुर्गा भी बनाया गया। देर शाम तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]