फर्रुखाबाद : पुलिस अधीक्षक विजय यादव ने बिना आदेश विवेचना बदलने के मामले में सत्यनिष्ठा संदिग्ध पाये जाने पर राजेपुर थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया। उनके स्थान पर मोहम्मदाबाद कोतवाली के एसएसआई मनीष यादव को चार्ज सौंपा गया है।
जानकारी के मुताबिक मार्ग दुर्घटना की विवेचना राजेपुर थाने के दरोगा कन्हैयालाल कर रहे थे। थानाध्यक्ष महिपत सिंह गौर ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराये बिना मामले की विवेचना दरोगा आरएस वर्मा को सौंप दी। पुलिस अधीक्षक विजय यादव ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये राजेपुर थानाध्यक्ष महिपत सिंह गौर को निलंबित कर मोहम्मदाबाद कोतवाली के एसएसआई मनीष यादव को चार्ज सौंपा है। विदित है कि मनीष यादव पूर्व में भी राजेपुर थानाध्यक्ष रह चुके हैं।
फतेहगढ़ व मऊदरवाजा थानाध्यक्ष को चेतावनी
पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में नगर क्षेत्र के सभी थाना व चौकी प्रभारियों की बैठ ली। इस दौरान एसपी ने विवेचनाओं की प्रगति तथा वांछित व वारंटियों की गिरफ्तारी में फिसड्डी फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी आरपी यादव, मऊदरवाजा थानाध्यक्ष राघवन सिंह को कड़ी फटकार लगायी। एक सप्ताह में वांछित व वारंटियों की गिरफ्तारी न होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।