अवैध खनन से बंथलशाहपुर में तनाव, फोर्स तैनात

Uncategorized

uppफर्रुखाबाद:(जहानगंज) अवैध खनन कर खेतों से बालू उठाने को लेकर फायरिंग व पथराव की घटना के बाद बंथलशाहपुर में तनाव व्याप्त है। चार थानों का पुलिस बल तैनात किया गया। गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

बंथलशाहपुर में काली नदी के किनारे स्थित खेतों से अवैध खनन कर बालू खोदने को लेकर गुरुवार रात दो पक्षों में फाय¨रग व ईंट पत्थर चलने के बाद तनाव व्याप्त है। शुक्रवार को दोपहर जुमा होने के वाबजूद गांव में सन्नाटा नजर आया। जहानगंज, कमालगंज, मऊदरवाजा व मोहम्मदाबाद थानों का पुलिस बल गांव में तैनात रहा। वहीं गांव में राशन कोटे की दुकान पर भी भीड़ नहीं हुई। घरों के बाहर चबूतरे पर चौपाल लगाकर बैठने वाले लोग भी अंदर रहे।

गांव के अलग-अलग किनारों पर रहने वाले दो संप्रदाय के लोग एक-दूसरे की ओर जाने से कतराते रहे। विद्युत आपूर्ति होने के वाबजूद ग्रामीण खेतों पर पानी लगाने तक नहीं गए। काली नदी किनारे स्थित खेतों के मालिक ध्रुवकुमार, छविनाथ आदि ने बताया हम लोगों के खेतों में लंबे समय से जवरियां बालू खोदी जाती है। बालू लदे ट्रैक्टर भी हमारे खेतों से गुजरते हैं, जिससे फसलें नष्ट होती हैं।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]