गैस उपभोक्ताओं के लिए जरूरी खबर

Uncategorized

gasफर्रुखाबाद: एक जनवरी से लखनऊ सहित प्रदेश भर में प्रस्तावित एमडीबीटीएल योजना के बाद सिलेंडरों पर मिलने वाली सब्सिडी राशि सीधे उपभोक्ता के बैंक खाते में पहुंचेगी। इसके लिए सभी उपभोक्ताओं को गैस कनेक्शन नंबर को आधार कार्ड बेस अथवा बैंक खाते से लिंकअप कराना जरूरी होगा। तीनों तेल कंपनियां अगले सप्ताह से गैस एजेंसियों पर कंज्यूमर नंबर लिंकअप कराने वाले फार्म उपलब्ध कराएंगी।

तेल कंपनियों से जुड़े अधिकारियों ने साफ किया है कि पूर्व में डीबीटीएल योजना में आधार कार्ड बेस बैंक खाते से कंज्यूमर नंबर लिंकअप करा चुके उपभोक्ताओं को कोई टेंशन नहीं है। उनका कंज्यूमर नंबर अपनेआप ही अपडेट हो जाएगा।

तेल कंपनियों ने 31 मार्च तक ग्रेस पीरियड का लाभ देते हुए इस अवधि में कंज्यूमर नंबर लिंकअप न करा पाने वाले उपभोक्ताओं को रियायती दर के सब्सिडी युक्त सिलेंडर का वितरण जारी रखने का फैसला किया है।

ग्रेस पीरियड के बाद भी अगले तीन माह यानी एक अप्रैल से 30 जून तक भी किन्हीं कारणों से कंज्यूमर नंबर लिंकअप न करा पाने वाले उपभोक्ताओं को पार्किंग पीरियड के तहत अपनी सब्सिडी राशि बचाने का मौका रहेगा। उक्त अवधि में कंज्यूमर नंबर को आधार कार्ड अथवा बैंक खाते से लिंकअप कराने के बाद सब्सिडी राशि एकमुश्त बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]