कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने गये युवक की डूवने से मौत

Uncategorized

DSCN5368 - Copyफर्रुखाबाद (शमसाबाद ) ढाई घाट मेले में मेरापुर थाना क्षेत्र के गाव अचरिया बाकर निबासी राम किशोर का 24 बर्षीय पुत्र शिवम् आज सुवह अपने भाई सुन्दरम एवम चाचा शिव किशोर व् गाँव के अन्य लोगों के साथ गंगा स्नान के लिये गया था| गंगा स्नान के दौरान शिवम् गहरे पानी में डूवने लगा चीख पुकार की आबाज पर आसपास के लोगों ने डूव रहे युवक को बचानें का प्रयास किया किन्तु जगह पर गहरा होने के कारण डूवते युवक को बचाया नहीं जा सका प्रशासन की लापरबाही के चलते लगभग दो घंटे बाद पहुचे गोताखरों द्वारा शव की तलाश की गयी काफी मशक्कत के बाद शव को पानी से निकाला जा सका| प्रशासन की लापरबाही के चलते मेले में उपस्थित लोगों में काफी रोष व्याप्त था यदि गोताखोर घाट पर तैनात होते तो युवक की जान बचाई जा सकती थी