लोडर चालक ने साईकिल सवार को रौद कर मौत के घाट उतारा

Uncategorized

mauut फर्रुखाबाद (शमसाबाद ).अनियंत्रित लोडर चालक ने साईकिल सवार को रौंदा .ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर जाम लगाया पुलिस ने कार्यवाही का आश्वाशन देकर जाम खुलवाया नवावगंज थाना क्षेत्र ग्राम खिनमिनी निवासी विनोद कुमार गंगवार पुत्र राम चन्द्र कुइयां खेरा निवासी स्वर्णप्रकास की पुत्री के विवाह समारोह से बापस अपने घर खिनमिनी जा रहे थे हजियाँपुर मंदिर के पास कायमगंज से फर्रुखाबाद की ओर जा रहे लोडर up76 k 4277 ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे उनकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी|
मौत की खबर पाकर ग्रामीणों ने लोडर का पीछा किया और फर्रुखाबाद टाउनहाल के पास लोडर को पकड कर शमसाबाद थाना पुलिस को दे दिया| इधर मौके पर जाम लगाये ग्रामीण जिलाधिकारी या पुलिस अधीक्षक के आने की मांग कर रहे थे दो घंटे देरी से पहुंचे थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने उच्चाधिकारियों से बातचीत कर कार्यवाही का आश्वासन देकर ग्रामीणों से जाम खुलवाया