43 पीएसी मुख्यालय एटा को गया जवान लापता

Uncategorized

03_11_2014-03fkb-20-c-.5फर्रुखाबाद : फतेहगढ़ दीवानी न्यायालय सुरक्षा में तैनात 43 बटालियन पीएसी का जवान चार दिन से लापता है। दल नायक ने सोमवार रात कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी।
43 वाहिनी पीएसी एटा (ई दल) के प्रभारी नायक मुनेश बाबू ने कोतवाली में तहरीर दी कि दीवानी न्यायालय सुरक्षा में तैनात जवान पारितोष दीक्षित को पेशी के लिए 30 अक्टूबर को एटा रवाना किया गया था। 31 अक्टूबर को उसे कमांडेंट के समक्ष पेश होना था। लेकिन पारितोष दीक्षित एटा 43 पीएसी मुख्यालय नहीं पहुंचा।
इस संबंध में उसकी पत्नी नीलम दीक्षित से संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि वह घर भी नहीं पहुंचा। पारितोष दीक्षित जनपद आगरा थाना बरहन के गांव अटास का निवासी है। सोमवार तक वह बिना किसी सूचना के लापता है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरपी यादव ने बताया कि मामले की गुमशुदगी दर्ज कर जांच दरोगा इंद्रेश कुमार को सौंपी गई है।