बीजेपी के विशेष सदस्यता अभियान पर संशय , नयी की होने जा रही शुरुआत

Uncategorized

bjp-in-maharashtra_20141019_102936_19_10_2014फर्रुखाबाद: तकरीवन 45 से 50 हजार विशेष सदस्यता के अभियान का लेखा जोखा अभी तक पूर्ण नही हो सका है और नये की शुरुआत होने जा रही है| जिसके लिए नये सदस्यता प्रभारी के तीन सदस्यों का एक पैनल भी प्रदेश कार्यालय में पंहुच गया है और उसमें से एक के नाम पर अब केबल मोहर लगना बांकी है|
भारतीय जनता पार्टी ने जनपद में विशेष सदस्य बनाने का अभियान चलाया था| जिसमे महिला, युवाओ, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग सहित चार प्रकार के लोगो ही शामिल किये गये थे| वर्तमान में विशेष सदस्यता के प्रमुख प्रभात अवस्थी ने बताया की चारो विधान सभाओ में विशेष सदस्य बनाये गये थे| जिसके उपरान्त बची हुई समान्य सदस्यता रसीदे महामंत्री विमल कटियार के पास दे दी गयी थी| लेकिन वह लक्ष्य एवं कुल धन संकलन के विषय में नही बता सके|
विमल कटियार ने बताया की विशेष सदस्यता अभियान का हिसाब-किताब प्रदेश कार्यालय को भेज दिया गया है|
कानपुर में हुई बैठक में पैनल का एक नाम तय
भारतीय जनता पार्टी की कानपुर में हुई बैठक में डॉ रजनी सरीन, मिथलेश अग्रवाल, पूर्व विधायक सुशील शाक्य, सांसद मुकेश राजपूत पूर्व जिलाध्यक्ष भूदेव राजपूत आदि ने बैठक में शामिल हो कर तीन नामो के पैनल पर भी चर्चा की| उनमे दो पार्टी के महामंत्री व एक पूर्व जिलाउपाध्यक्ष शामिल है| सूत्रों की माने तो बैठक में सांसद के करीबी एक महामंत्री के नाम पर जिला सदस्यता प्रमुख बनाये जाने की बात पर केबल मोहर ही लगना बांकी है | लेकिन अभी तक किसी ने भी इसकी पुष्टि नही की है|
कोर कमेटी की बैठक में कुलदीप गंगवार का शामिल होना चर्चा का विषय
कानपुर की बैठक में विधान सभा सदर के प्रभारी मेजर सुनील दत्त व पूर्व सांसद मुन्नू बाबू उपेक्षित रहे, वही पूर्व विधायक के कोर कमेटी में ना होने के बाद भी बैठक में शामिल होना पार्टी के नेताओ व कार्यकर्ताओ में चर्चा का विषय बना हुआ है|