फर्रुखाबाद: बीते आठ माह से अपने ही कालेज की छात्रा का अंक पत्र दबाये बैठे ओमप्रकाश गुप्ता इंस्टीट्यूट के संचालक ने पुलिस का शिकंजा कसते ही अंक पत्र बापस लौटा दिये | छात्रा अंक पत्र लेकर घर चली गयी|
इटावा बरेली हाईवे पर मोहम्दाबाद स्थित ओमप्रकाश गुप्ता इंस्टीट्यूट के प्रबन्धक शिवम् गुप्ता के अलावा उनके एक शिक्षक व महिला कर्मचारी के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गयी थी| जिसमे पड़ोसी जनपद मैनपुरी के करहल खेडा निवासी छात्रा के पिता ने कालेज के प्रबन्धक शिवम् गुप्ता पर जाती सूचक गाली देने जैसे संगीन आरोप लगाये थे| एमबीए की छात्रा का आरोप था कि कालेज की एक महिला कर्मचारी ने बीते आठ माह पूर्व एडमिशन के नाम पर उसके शैक्षिक प्रमाण पत्र जमा कराये थे| लेकिन बाद में बापस नही किये|
छात्रा का आरोप है कि बीते 15 दिन पूर्व जब उसने अपने प्रमाण पत्र महिला कर्मचारी से मांगे तो कर्मचारी ने छात्रा के साथ मारपीट कर दी| छात्रा ने महिला कर्मचारी की इस अभद्रता के खिलाफ कालेज के चेयरमैन व एचओडी से शिकायत की तो उन्होंने भी जाति सूचक गाली देकर छात्रा को भगा दिया| बीते दिन इस घटना की कोतवाली में तहरीर देने के बाद पुलिस ने जब अपना शिकंजा कसा तो कालेज के चेयरमैन शिवम गुप्ता ने छात्रा के प्रमाण पत्र वापस कर दिये|
कोतवली प्रभारी एफएस जाफरी ने बताया की छात्रा के अंक पत्र कालेज ने बापस कर दिये है| जिसके बाद छात्रा वापस चली गयी|