मोदी असर: खादी की बिक्री 125 प्रतिशत बढ़ी

Uncategorized

p_73नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खादी उत्पाद इस्तेमाल करने की अपील का व्यापक असर हुआ है और इसकी बिक्री एक 125 प्रतिशत बढ़ गई है। पीएम मोदी ने आज आकाशवाणी पर अपने विशेष कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा कि देश की जनता सरकारों से आगे सोचती है और बदलाव के रास्ते तलाश रही है। उन्होंने कहा है कि मैंने किसी से खादीधारी बनने के लिए नहीं कहा था। लेकिन एक सप्ताह में करीब-करीब सवा सौ प्रतिशत बिक्री में वृद्धि हुई है। इस प्रकार से पिछले साल की तुलना में दो अक्टूबर से एक सप्ताह में डबल से भी ज्यादा खादी की बिक्री हुई।

उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह हुआ कि देश की जनता हम जो सोचते हैं, उससे कई गुना आगे हैं। पीएम मोदी ने अपने पिछले ‘मन की बात’ कार्यक्रम में देशवासियों से खादी उत्पादों का इस्तेमाल करने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि इस गांधी जयंती दो अक्टूबर को प्रत्येक देशवासियों को कम से कम एक वस्तु खादी की लेनी चाहिए। चाहे यह एक रूमाल ही क्योंकि नहीं हो। यह गांधीजी को श्रद्धांजलि होगी।