फर्रुखाबाद: बीती रात परचून की दुकान में आग लग गयी जिससे दुकान की बिल्डिंग में रखा करोडो रुपये का माल जलकर राख हो गया| मौके पर पंहुची फायर पुलिस ने व मुश्किल आग पर कई घंटो के बाद काबू पाया|
शहर क्षेत्र के आवास विकास कालोनी निवासी राजेन्द्र गुप्ता पुत्र रामप्रसाद गुप्ता की लिंजीगंज बाजार में किराने की दुकान है| वह बीती रात दुकान बंद कर के घर चले गये| सुबह तकरीवन पांच बजे पड़ोसी दुकानदारो से सूचना मिली की उनकी दुकान में आग लग गयी है| जिसके बाद आनन-फानन में दुकानदार राजेन्द्र अपनी दुकान पर पंहुचे तो देखा की दुकानके अन्दर से आग की लपटे निकल रही है| उन्होंने तत्काल फायर पुलिस को सूचना दी| सूचना मिलने के तकरीबन आधा घन्टे बाद फायर पुलिस मौके पर पंहुची और आग बुझाना शुरू किया|
लेकिन कुछ समय के बाद ही उसका पानी खत्म हो गया आग बुझने का नाम नही ले रही थी| जिसके बाद मैनपुरी जनपद के बेबर से फायर ब्रिगेड को बुलाया गया| जब तक बेबर से पानी की गाड़ी आयी तब तक नाले के पानी से आग बुझा दी गयी थी| नगर पालिका से भी एक टेंकर पानी मंगाया गया|
घटना स्थल पर सीओ सिटी योगेन्द्र कुमार सिंह, कोतवाल राजकुमार सिंह, दरोगा राजेश कुमार व कौशलेन्द्र सिंह भी मौके पर पंहुच गये| आग से दुकान में तकरीबन करोड़ो रूपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है|
आग बुझाते समय करेंट लगने से बाल-बाल बचे फायर ब्रिगेड कर्मी
जिस समय फायर ब्रिगेड के सिपाही आग बुझा रहे थे उस बक्त बिजली नही थी| उसी समय अचानक पांच बजकर 38 मिनट पर अचानक लाइट आ जाने से फायर ब्रिगेड कर्मियों के करंट लग गया| जिससे वह पाइप छोड़ कर भाग खड़े हुए| तभी आनन-फानन में बिजली की सप्लाई बंद करायी| जिसके बाद आग पर तकरीबन चार घंटे की कड़ी मशक्कत के दौरान काबू पाया जा सका|
दुकान की गोदाम का सामान सुरक्षित बचा
दुकान की गोदाम में रखे किराने के सामान तक आग नही पंहुच सकी उसके पहले ही स्थानीय लोगो की मदद से सामान को बाहर निकाल लिया गया|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]