ट्रेन से कटा चक्की चालक

Uncategorized

फर्रुखाबाद: दोपहर शौच के लिए जा रहे चक्की मिस्त्री की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गयी| पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया|
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र केमोहल्ला ग्रानगंज निवासी छोटे राठौर पुत्र गंगाराम दोपहर तकरीवन एक बजे कानपुर रोड पर स्थित ठाकुर द्वारा के पीछे शौच करने के लिए जा रहा था| तभी अचानक कानपुर से फर्रुखाबाद की तरफ जा रही ट्रेन की चपेट में वह आ गया| जिससे वह दूर तालाब में जा गिरा उसकी मौके पर मौत हो गयी| वह पांचाल घाट पर शिव गुप्ता की चक्की पर काम करता था| उसका विवाह भी नही हुआ था|