प्रभारी सचिव संजय प्रसाद ने लोहपानी गाव में लगायी शानदार चौपाल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: प्रधान, बीडीओ, ग्राम सचिव और लेखपाल की कड़ी मेहनत दिखाई पड़ रही थी| जिले में विकास कार्यो पर निगरानी करने और गति देने के लिए यूपी सरकार द्वारा नियुक्त प्रभारी सचिव आईएएस संजय को जनपद का दौरा करना होता है| प्रवास के दौरान वे पूर्व सूचित स्थानो पर निरीक्षण करते है और गावो में चौपाल लगाकर जनता से रूबरू होते है| आमतौर पर गाव का चयन जिला प्रशासन करता है और सचिव के दौरे के पूर्व सुविधानुसार तैयारी की जाती है| ऐसी ही एक चौपाल शुक्रवार को शमसाबाद ब्लाक के ग्राम पंचायत भिडौर के गाव लोहपानी में लगायी गयी|
शानदार सफ़ेद वाइट हाउस वाले टैंट में हरे रंग की क्रॉस कलर मैटिंग और करीने से बिठाए गए चुनिंदा ग्रामीण एक शानदार चौपाल की अदावत पेश कर रहे थे| 30 फ़ीट लम्बे मंच पर मुख्य चिंकित्साधिकारी राकेश, एडीएम, एसडीएम भगवान दीन वर्मा, प्रभारी सीडीओ प्रह्लाद सिंह, बीडीओ, समाज कल्याण अधिकारी ललिता यादव सहित कई विभागों के जिला प्रमुख अपने अपने उक्त ग्राम पंचायत के दस्ताबेजों के साथ उपस्थित थे|
जो खबर लिखे जाने तक जारी है…
Sanjay-Prasad-IAS-CHAUPAL
विस्तृत खबर कुछ देर में—

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]