चूना डाल के- जिले के प्रभारी सचिव संजय प्रसाद के आकस्मिक निरीक्षण में खानापूरी

Uncategorized

SANJAY-PRASAD-IAS-SACHIVफर्रुखाबाद: जिले के प्रभारी सचिव संजय प्रसाद का जिले में दौरा पूर्व निर्धारित एवं पूर्व सूचित था मगर कहा इसे आकस्मिक गया| जिन जिन जगहों में सचिव महोदय को निरीक्षण करना है वे पूर्ववत तय है| वहां चूना (लगाया गया) डाला गया| फूलो से द्वार सजाये गए और विभागाध्यक्ष ने बुके भेट किये| सबसे पहले संजय ने जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय का निरीक्षण किया जहाँ उनके साथ जिलाधिकारी एन के एस चौहान भी मौजूद रहे|

हल्की फुल्की प्रतीकात्मक झड़की के साथ निरीक्षण हुआ| मिड डे मील में पूछा गया कि अध्यापक स्कूल में है कि नहीं कैसे पता लगाया जाता है तो बताया गया की मास्टर साहब से फोन पर पूछ लेते है| सचिव संजय बोले की अध्यापक तो मोबाइल पर झूठ बोल देगा की स्कूल में है तो कैसे पता चलेगा| जिला स्तर के अधिकारी के पास कोई जबाब नहीं मगर जो जबाब सचिव संजय ने दिया वो भी कम यूपी की व्यवस्था में कम हास्यपद नहीं था| सचिव बोले अध्यापक का नंबर सर्विलांस पर लगाकर किया जाए की मास्टर की लोकेशन क्या थी और इसके लिए पुलिस की मदद ली जाए| खैर जबसे यूपी सरकार के हवाले यूपी ऑनलाइन वेबसाइट और सर्वेर केंद्रीय एजेंसी एनआईसी किया है आये दिन सर्वेर डाउन रहता है और सचिव महोदय शिक्षको की लोकेशन की बात सर्विलांस पर लेने की बात कर रहे है| खैर डाइलोग मारने में क्या जाता है?
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]

खबर लिखे जाने तक सचिव महोदय का दौरा प्रारम्भिक दौर में चालू है…..