दिल्ली में सरकार गठन पर सुनवाई 11 नवंबर तक टली

Uncategorized

Supreme Courtनई दिल्ली। दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई है। आज कोर्ट में सुनवाई शुरू होते ही मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि एलजी दिल्ली में सरकार बनाने की कोशिश कर रहे हैं इसलिए हमें उन्हें थोड़ा वक्त देना चाहिए। कोर्ट में अगली सुनवाई अब 11 नवंबर को होगी।

कोर्ट ने एलजी को विकल्प तलाशने के लिए और वक्त दिया है। इस तय वक्त में एलजी देख लें कि आगे क्या करना है अगर कोई संभावना नहीं बनती है तो दोबारा चुनाव भी कराए जा सकते हैं।

गौरतलब है कि पिछली सुनवाई में कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई थी कि वो दिल्ली में जल्द सरकार बनाए। कोर्ट ने सख्त लहजे में ये कहा था कि ज्यादा दिन तक जनता को राष्ट्रपति शासन में नहीं रखा जा सकता। जनता का अधिकार है कि उसे चुनी हुई सरकार मिले। पांच महीने तक कोर्ट के बार बार हिदायत के बाद भी सरकार ने इसपर कोई पहल नहीं की।

सरकार का ये तर्क था कि वो राष्ट्रपति की राय का इंतजार कर रही थी। आखिरकार राष्ट्रपति ने उपराज्यपाल की उस सिफारिश पर मुहर लगा दी जिसमें कहा गया था दिल्ली में चुनाव कराने की जरूरत नहीं है। यहां सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी को सरकार बनाने का न्यौता देना चाहिए। कोर्ट के सख्त रवैये के बाद केंद्र सरकार और उपराज्यपाल ने सुप्रीम कोर्ट के अधिकार को ही चुनौती दे दी।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]