कुकर्म के प्रयास के बाद किशोर की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

Uncategorized

AAROPIफर्रुखाबाद:(कमालगंज) कुकर्म का विरोध करने पर उसकी हत्या कर शव फेंकने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान कर दिया|

विदित है की थाना क्षेत्र के ग्राम नरायनपुर गढि़या में 22 मई की सुबह सड़क पर 13 वर्षीय अभिषेक उर्फ लुक्का का शव मिला था। 23 मई को बाबा सुरेश चंद्र ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पांच माह तक मुकदमे की जांच के बाद पुलिस ने खेड़ा गढि़या निवासी गुड्डू को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। हत्यारोपी गुड्डू ने पुलिस को बताया कि घटना की रात गांव के आधा दर्जन बच्चे अतर मोहम्मद के घर के पास लुकाछिपी खेल रहे थे।

उसने लुक्का को पांच रुपये देकर पान मसाला लेने भेजा और शराब के नशे में साथी के साथ जाकर लुक्का को पकड़कर मनोज के खाली पड़े मकान में कुकर्म का प्रयास किया। जब वह शोर मचाने लगा तो मुंह दबाकर आवाज रोकने की कोशिश की। ज्यादा विरोध करने पर अभिषेक उर्फ लुक्का की गर्दन दबाकर हत्या कर शव सड़क पर फेंक दिया।