नई दिल्ली। कालेधन के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रवैया अख्तियार कर लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कल तक सभी विदेशी खाताधारकों के नाम बताने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से सभी विदेशी खाताधारकों के नाम सीलबंद लिफाफे में बंद कर देने को कहा है।
सुप्रीम कोर्ट ने पूछा है कि सरकार विदेशी खाताधारकों को बचाने की कोशिश क्यों कर रही है। अंतरराष्ट्रीय संधियों का हवाला देकर नाम नहीं बताए जाने पर भी कोर्ट ने अपनी नाराजगी जाहिर की।
सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि आपकी गोपनीयता अगर भंग होती है तो हो जाए। हम फिर भी आपसे ये कहेंगे कि आप नाम बताएं। आप हमें ये सारे नाम दे दें। हम तय करेंगे कि इसकी जांच सीबीआई करेगी, SIT करेगी या फिर IT करेगी। कोर्ट ने सरकार की भूमिका पर कड़ा एतराज जताया। इस मामले में कल भी सुनवाई जारी रहेगी। [bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]