पीएम के इंटरनेट की स्पीड औसत से 17 गुना ज्यादा तेज

Uncategorized

Internetडेस्क: प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के पास सबसे तेज रफ्तार की इंटरनेट सेवा है| उसकी स्पीड 34एमबीपीएस है जबकि भारत में इंटरनेट की औसत स्पीड 2एमबीपीएस है| यह बात एक आरटीआई याचिका से पता चली है|

पीएमओ ने बताया कि नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) पीएमओ को इंटरनेट पर 34एमबीपीएस स्पीड उपलब्ध करा रहा है| रंगनाथन ने कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है क्योंकि पीएम होने के नाते उन्हें तेज रफ्तार इंटरनेट कनेक्शन मिलना ही चाहिए| अमेरिका में गूगल फाइबर आम आदमी को भी 1 जीबीपीएस कनेक्टिविटी देता है| भारत में भी कोच्चिं में कई जगह 1जीबीपीएस कनेक्टिविटी है जो पीएमओ से 30 गुना ज्यादा है|

हाल में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत दुनिया में 115 वें नंबर पर था| दक्षिण कोरिया इस मामले में सबसे आगे है. पीएम मोदी ने देश में तेज रफ्तार इंटरनेट के लिए महत्वाकांक्षी डिजिटल इंडिया की शुरुआत की है जिस पर एक लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे| इससे देश के ग्रामीण इलाकों में भी तेज रफ्तार इंटरनेट सेवा उपलब्ध हो सकेगी|[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]