विशेष: इंतजार की घडि़यां खत्म, दूल्हा दुल्हन पक्का करिये, जल्द गूंजेंगी शहनाइयां

Uncategorized

SHADIडेस्क: इंतजार की घड़ियां खत्म। अब जल्द ही करीब चार माह के पावर ब्रेक के बाद शहनाइयां गूंजेगी। इसके लिए अब एक सप्ताह का इंतजार बाकी है। इस साल के दिसंबर माह के साथ-साथ नए साल के फरवरी माह में विवाह के शुभ मुहूर्त सबसे अधिक हैं। ऐसे में हर दूसरे दिन इस बार शादियां होंगी। उधर, शुभ विवाह मुहूर्त को देखते हुए लोगों ने पंडितों के साथ ही धर्मशाला, मैरिज लान और होटलों आदि की बुकिंग करा दी है।
जुलाई के पहले सप्ताह में लगा था ब्रेक
वर्ष-14 के जुलाई माह के प्रथम सप्ताह के बाद शादियों पर पावर ब्रेक लग गए थे। इस माह शुभ विवाह की तिथि गत सात जुलाई तक ही थी। इस कारण पिछले करीब चार माह से विवाह समारोह नहीं हो रहे थे। माह नवंबर की तीन तारीख को अब यह ब्रेक हट रहे हैं। क्योंकि आगामी तीन नवंबर को देव उठान एकादशी है। इस तिथि से शादी जैसे शुभ कामों की धूमधाम से शुरुआत होगी।

23 नवंबर तक डूबा है तारा

तीन नवंबर को देव उठान एकादशी की तिथि से विवाह जैसे शुभ कार्यो की शुरुआत होती है। इस बार भी अनेक लोग इस तिथि को विवाह आदि संस्कार करेंगे, लेकिन दो अक्टूबर से लेकर 23 नवंबर तक तारा डूबा हुआ है। यह अवधि शादी जैसे संस्कार के लिए उपयुक्त नहीं होती। विवाह की शुभ तिथि 24 नवंबर के बाद ही पडे़गी। इस कारण नवंबर माह में तीन दिन 26, 28 और 30 नवंबर को ही शुभ मुहूर्त है।

तीन माह खूब बजेंगी शहनाइयां

इस साल के दिसंबर और नए साल के जनवरी और फरवरी माह में खूब शादियां होंगी। क्योंकि इन तीनों ही माह में शुभ विवाह के मुहूर्त सबसे अधिक हैं। फरवरी माह में तो हर दूसरे दिन शुभ मुहूर्त है। जबकि दिसम्बर में एक, दो, तीन, पांच, छह, सात, बारह, तेरह, चौदह और पन्द्रह दिसंबर की तिथि विवाह के लिए इस बार शुभ हैं। जनवरी माह में आधे माह के बाद विवाह का शुभ मुहूर्त है। इन तिथियों में 15, 16, 17, 18, 24, 25, 26, 29, 30 व 31 की तिथियां हैं। जबकि फरवरी माह में चार, पांच छह, सात, आठ, नौ व दस की तिथि हैं। इसके बाद 11, 12, 13, 14, 15, 16, 20, 21, 22 और 25 फरवरी की तिथि हैं। फरवरी के बाद फिर मार्च में ही शुभ विवाह का योग बन रहा है। मार्च में छह, सात, आठ, नौ, दस, ग्यारह, बारह और 13 मार्च की शुभ तिथि है।

विवाह मंडप और होटलों की बुकिंग शुरू

शहनाइयां बजने की तिथि नजदीक आने के साथ ही धर्मशाला, विवाह मंडप और होटलों की बुकिंग मार्च तक के लिए शुरू हो गयी है। जिस तिथि को शादियां ज्यादा है, उस तिथि को लेकर विवाह मंडप व होटल मालिक मनमानी कीमत वसूल रहे हैं।
तीन नवंबर को सबसे अधिक शादियां

करीब चार माह के ब्रेक के बाद तीन नवंबर को देव उठान एकादशी के दिन पहला मुहूर्त है। इस तिथि को रिकार्ड संख्या में शादियां हैं। इस कारण शहर में करीब 62 विवाह मंडपों में सभी की बुकिंग हैं। साथ ही अनेक मंडपों में दो-दो शिफ्टों की भी बुकिंग की गयी है।