सीएम शिवराज सिंह के डुप्लीकेट को देखकर चौंक गए लोग

Uncategorized

25chauhan_26_10_201424ग्वालियर: समयः शनिवार सुबह 9: 30 बजे। स्थानः सदर बाजार मुरार। लोग सहसा चौंक जाते हैं। न तो कोई सुरक्षाकर्मी, न नारे लगाते कार्यकर्ता और पैदल-पैदल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहीं चले जा रहे हैं। लेकिन थोड़ी देर के कौतूहल के बाद लोगों का भ्रम तब दूर होता है, जब चर्चाओं का दौर शुरू होता है। यह काशीपुरा मुरार निवासी महेश शर्मा हैं, जो बिल्कुल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जैसे चेहरे व कद-काठी वाले हैं।

‘सीएम साहब’ कहलाने लगे हैं

जब से शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं, तब से मोहल्ले के लोग और परिजन भी उन्हें प्यार से ‘सीएम साहब’ कहकर बुलाने लगे हैं। हालांकि महेश शर्मा 36 साल तक रोडवेज में कंडक्टर रहे और अब सेवानिवृत्त होकर साधारण जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

चुनाव प्रचार के लिए भी बुलाते हैं लोग

चुनाव के समय प्रदेश के मुखिया जैसे दिखने वाले महेश शर्मा को भाजपा के कार्यकर्ता प्रचार अभियान में शामिल होने के लिए बुलाते हैं। लेकिन उनकी राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं हैं। वे विन्रमता के साथ उनके आग्रह को अस्वीकार कर देते हैं।

‘बाबा’ आप रोज टीवी पर आ जाते हो

महेश शर्मा की चार साल की नातिन कनिष्का है, जो अभी एलकेजी में पढ़ती है। दादा की गोद में टेलीविजन देखते समय वह कई बार मासूम सवाल करती है-‘बाबा’ आप तो घर पर रहते हों, फिर भी रोज टीवी पर आ जाते हों?