फर्रुखाबाद: इस बार दीवाली को खूनी कहा जाये तो बुरा नही होगा| क्योंकि इस बार मात्र चार दिनों के भीतर ही आधा दर्जन से अधिक घरो में मौत का छा गया| खुशिंया गम में बदल गयी|
कहते है कि बुरा बक्त कहकर नही आता| यही कुछ हुआ उन घरो में जो दीवाली पर अपने घरो को खुशियों से भरना चाहते थे| देखे
तारिख 22 अक्टूबर-पड़ोसी जनपद एटा के जैथरा ओझापुर निवासी राजू कश्यप अपनी पत्नी मीना व बच्चों के साथ जा रहे थे| तभी अचानक नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बबना के निकट बाइको कि भिडंत में उसकी पत्नी कि मौत हो गयी|
तारीख 24 अक्तूबर कोतवाली मोहम्दाबाद क्षेत्र के ग्राम परियुली निवासी दरोगा दलवीर पुत्र दीवारी लाल अपने पुत्र दिलीप के साथ फतेहगढ़ स्टेशन जा रहे थे तभी हवाई पट्टी के निकट मार्ग दुर्घटना में दरोगा के पुत्र दिलीप के अलावा 45 वर्षीय रमेश पुत्र बसंत लाल व 45 रविन्द्र पुत्र छेदालाल निवासी वनपोई कि मौके पर ही मौत हो गयी|
तारीख 25 अक्टूबर बबना नवाबगंज निवासी आशीष पुत्र रक्षपाल अपने साले 10 वर्षीय नन्हे पुत्र दीवानी के साथ जा रहे थे| उसके साले की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गयी|
तारीख 25 अक्टूबर शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बाग लकूला निवासी रामौतार कि ट्रेक्टर के नीचे दबने से मौत हो गयी|
तारीख 25 अक्टूबर खानपुर निवासी सर्वेश कुशवाह पुत्र भीकम कुशवाह अपनी पत्नी देवकी के साथ ससुराल जा रहे है| तभी रूपापुर के निकट मार्ग दुर्घटना में उसकी पत्नी देवकी कि मौत हो गयी|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]