25 नवंबर को होगा झारखंड, जम्मू-कश्मीर में पहले चरण का मतदान

Uncategorized

ECI VS Sampathनई दिल्ली: झारखंड और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव पांच चरणों में आयोजित किया जाएगा। पहले चरण का मतदान 25 नवंबर को होगा, जबकि दूसरे चरण का मतदान 2 दिसंबर, तीसरे चरण का 9 दिसंबर, चौथे चरण का मतदान14 दिसंबर और पांचवें चरण का मतदान 20 दिसंबर को होगा। 23 दिसंबर को दोनों राज्यों में मतगणना होगी। चुनाव आयोग के अध्यक्ष वीएस संपत ने इसकी घोषणा की। इस घोषणा के साथ ही दोनों राज्यों में आज से आचार संहिता भी लागू हो गई।

पहले चरण के मतदान के साथ ही 25 नवंबर को दिल्ली विधानसभा की तीन सीटों के लिए भी उप चुनाव कराने की घोषणा की गई है। ये सीटें महरौली, तुगलकाबाद और कृष्णानगर हैं जहां के विधायक संसद के लिए चुने जा चुके हैं।

झारखंड में पहले चरण के मतदान के लिए अधिसूचना 29 अक्टूबर को जारी की जाएगी। नामांकन 5 नवंबर से दाखिला किया जा सकेगा जबकि जम्मू कश्मीर में पहले चरण के विधानसभा मतदान के लिए अधिसूचना 28 अक्टूबर को जारी की जाएगी।

गौरतलब है कि 87 सदस्यीय जम्मू-कश्मीर विधानसभा का कार्यकाल 19 जनवरी 2015 को समाप्त हो रहा है, जबकि 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 3 जनवरी 2015 को समाप्त हो रहा है। दोनों राज्यों की भौगोलिक स्थितियों और सुरक्षा कारणों के मद्देनजर आयोग ने पांच चरणों में चुनाव कराने की घोषणा की है।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में सितंबर में आई बाढ़ के बाद संभावना जताई जा रही थी कि राज्य में विधानसभा चुनाव की तारीख आगे बढ़ाई जा सकती है। इस मुद्दे पर पिछले सप्ताह चुनाव आयोग की टीम ने राज्य में जाकर सभी दलों के नेताओं से बात भी की थी, लेकिन चुनाव तय समय पर ही कराने की घोषणा की गई।

सत्तारूढ़ नेशनल कांफ्रेंस ने आयोग से कहा था कि पिछले महीने बाढ़ के कारण हुई व्यापक तबाही के मद्देनजर चुनाव कराने के लिए अभी अनुकूल समय नहीं है। लेकिन, कांग्रेस और पीडीपी सहित विपक्षी दलों ने तय कार्यक्रम के अनुसार इस साल ही चुनाव कराए जाने का समर्थन किया था।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]