6645 एलटी शिक्षक भर्ती: पुलिस वेरीफिकेशन और मेडिकल परीक्षण के बाद ही मिलेगा नियुक्ति पत्र

Uncategorized

JOBS TGT PGTडेस्क: राजकीय इंटर कॉलेजों के लिए 6,645 प्रशिक्षत स्नातक (एलटी ग्रेड) शिक्षक भर्ती में पुलिस वेरीफिकेशन और मेडिकल परीक्षण के बाद ही नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। अब तक पुलिस वेरीफिकेशन नहीं कराया जाता था। मेडिकल परीक्षण भी सिर्फ निशक्त अभ्यर्थियों का ही कराया जाता था। शासन स्तर से मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं।

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में पिछले दिनों माध्यमिक शिक्षा मंत्री महबूब अली और प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा सूर्य प्रताप सिंह ने मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों के साथ बैठक की थी। इसमें शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी रोकने के लिए मेरिट में आने वालों का पुलिस वेरीफिकेशन और मेडिकल जांच की व्यवस्था करने का फैसला किया गया।

इसमें कहा गया कि मेरिट में आने वालों के प्रमाण पत्रों का मिलान कराए जाने के बाद उसके चरित्र का सत्यापन पुलिस और मेडिकल जांच कराने के साथ प्रमाण पत्रों को संबंधित बोर्ड से सत्यापित कराए जाने के बाद ही नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। गौरतलब है कि मंडलीय स्तर पर होने वाली इस भर्ती प्रक्रिया में शिक्षकों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाना है। भर्ती के लिए 30 अक्तूबर तक आवेदन लिए जाएंगे।

मेरिट 28 नवंबर तक बनेगी और इसमें आने वालों के प्रमाण पत्रों का मिलान 15 दिसंबर तक होगा। चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र 23 दिसंबर तक दिए जाने का कार्यक्रम शासनादेश में दिया गया है।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]