गुटखा उधार ना देने पर दो पक्ष भिड़े, एक दर्जन घायल

Uncategorized

pankajफर्रुखाबाद: दीपावली पर अपराध व घटनाओ ने अपना मुंह खोल दिया है| गुरुवार को अपराध व घटनाये जमकर हुई| दुकानदार ने जब ग्राहक को गुटखा उधार देंने से मना कर दिया तो ग्राहक आग बबूला हो गया और उसने विवाद शुरू कर दिया| जिस पर दूकानदार व ग्राहक पक्ष के लोगो में जमकर मारपीट हो गयी| जिसमे तकरीवन एक दर्जन घायल हो गये है| जिसका पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराया|
मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के मोहल्ला अमिन खां निवासी अमित पुत्र चेतराम की परचून की दूकान है| अमित का अरोप है की मोहल्ले के ही हनी पुत्र रामलडैते व बलराम पुत्र सुरेश चन्द्र उसकी दुकान पर आये और उससे उधार गुटखा माँगा| जिसके बाद दुकानदार अमित ने उधार देने से यह कहकर मना कर दिया की आज परिबा है इस लिए वह उधार नही देगा इसी से हनी व बलराम आक्रोशित हो गये| विवाद जादा बढने पर दोनों पक्षों के कई लोग आपस में भीड़ गये| मारपीट में धनीराम पुत्र राधेश्याम, चेतराम व उसके पुत्र सतीश, इतवारी, पुरन व आशा देवी, इसके आलावा अशोक,अमितम दिलीप व लाइट मिस्त्री पंकज पुत्र लालाराम आदि कई अन्य भी घायल हो गये| पुलिस ने सभी का मेडिकल परीक्षण कराया है|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]