जनता चुनती तो डॉ अनीता जिला पंचायत अध्यक्ष बनती

Uncategorized

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत की सुनहरी कुर्सी और जिले के प्रथम नागरिक के सिंघासन पर आसीन होने के लिए बिगुल बज चुका है| वैसे तो लोकतान्त्रिक व्यवस्था के तहत उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष को सीधे जनता नहीं चुनती है| इन्हें चुनने के लिए जनता चंद सदस्यों को जिला पंचायत के सदन में भेजती है और वे सदस्य ही अध्यक्ष का चुनाव करते है| ऐसे में तकनीकी रूप से भले ही इन अध्यक्षों को जनता द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि कहा जाता हो मगर व्यावहारिक रूप में ये सम्भव नहीं होता है| क्यूंकि जनता किसे चुनना चाहती है ये पूछने के लिए जिला पंचायत सदस्य कभी भी अपनी जनता के पास राय लेने नहीं जाते है|
जेएनआई का गठन ही मात्र इसलिए किया गया है कि हम देश की अधिकतम जनता (खासकर ग्रामीण क्षेत्रो तक) की आवाज को सुन सके और उसे जनता तक पंहुचा सके|
जेएनआई ने एक बार फिर जनता से पूछा है कि अगर उन्हें सीधे वोट देने का धिकार होता तो वो जनपद फर्रुखाबाद में दावेदार प्रत्याशियों में से किसे जिला पंचायत अध्यक्ष चुनते| ये प्रक्रिया हम फर्रुखाबाद में जनता से एसएम्एस द्वारा मंगाते है| ज्ञात हो कि जेएनआई के पास आज 6 दिसंबर 2010 तक जनपद फर्रुखाबाद में ग्रामीण क्षेत्रों में 47330+ और नगरीय क्षेत्र में 25326+ पंजीकृत मोबाइल उपभोक्ता है जो जेएनआई के मोबाइल न्यूज़ अलर्ट सेवा से सूचना, समाचार और विज्ञापन एसएम्एस प्राप्त करते है| समाचारों के माध्यम में ये दुनिया में किसी भी देश का पहला सबसे बड़ा जनपदीय नेटवर्क है| हमने इससे पहले लोकसभा के चुनाव में भी सर्वे किया था जो शत प्रतिशत सही था जिसमे सलमान खुर्शीद १४ साल बाद सत्ता में लौटे थे|
जो अब पेश है फर्रुखाबाद की जनता का आगाज-
अब तक (6 दिसम्बर 2010 के दोपहर 12 बजे) प्राप्त जनता के एसएम्एस के अनुसार-
58.33 प्रतिशत जनता चाहती है कि डॉ अनीता यादव अध्यक्ष बने
24.44 प्रतिशत जनता ने तहसीन सिद्दकी को अध्यक्ष चुनने की इच्छा जाहिर की है|
*8.8 प्रतिशत जनता अतुल गंगवार को अध्यक्ष बनाना चाहती है *(अतुल गंगवार जिस क्षेत्र से चुनाव लड़े है उस ब्लाक शमसाबाद के जेएनआई के पास सबसे कम मोबाइल उपभोक्ता है)
और सपा विधायक नरेन्द्र सिंह यादव की भाभी मंजू लता को 7.7 प्रतिशत जनता फर्रुखाबाद के जिला पंचायत अध्यक्ष के सिंघासन पर बैठे देखना चाहती है|
खबर क्रमश जारी….