ब्रेकिंग: सर कुचलकर अधेड़ की हत्या

Uncategorized

sdफर्रुखाबाद: भूमि विवाद के चक्कर में बीती रात अधेड़ को उस समय सर कुचल कर मौत के घाट उतार दिया गया जब वह अपनी पत्नी के साथ सो रहे थे| हमलावर सर पर किसी बजनी वस्तु से प्रहार कर के फरार हो गये| घायल को समाजवादी एम्बुलेस से लोहिया अस्पताल लाया गया| जंहा चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया|

थाना नवाबगंज के ग्राम सोना जानकीपुर निवासी 55 वर्षीय रामसिंह यादव बीती रात तकरीवन 10:30 मिनट पर अपनी पत्नी निर्मला देवी व पुत्र ब्रजकिशोर के साथ चारपाई पर सो रहे थे।तभी अचानक रामसिंह के सर पर किसी वजन दार वस्तु से हमलावरों ने प्रहार कर दिया| उनकी पत्नी व पुत्र ने पुलिस को बताया की वह किसी को पहचान नही सके| बुरी तरह घायल रामसिंह को परिजन समाजवादी एम्बुलेस से रात तकरीवन 12:30 बजे लोहिया अस्पताल पंहुचे| अस्पताल में चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया|
वही परिजनों ने हत्या के मामले में गाँव की ही एक ग्राम पंचायत की जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद की बात कही है| दो आरोपियों के नाम भी पुलिस को बताये गये है| थानाध्यक्ष अनूप तिवारी ने बताया की जाँच पड़ताल की जा रही है मिलने पर कार्यवाही की जाएगी|